• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान में 16 नई नगर पालिकाओं का गठन

16 new municipalities formed in Rajasthan - Jaipur News in Hindi

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 16 नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया है।

नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा में कहा था कि प्रदेश में जनहित में विकास कार्यो में तेजी लाने एवं जनसमस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए नगर पालिकाओं का गठन किया जायेगा। इसी क्रम में प्रदेश में 16 नई नगर पालिकाओं का गठन किया गया है। इस प्रकार अब प्रदेश में 212 नगरीय निकाय हो गयी है।

धारीवाल ने बताया कि नवगठित नगर पलिकाओं में सम्मिलित किये गये ग्राम पंचायत क्षेत्रों को पंचायत सीमा से पृथक किये जाने के संबंध में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव को अधिसूचना की प्रति भिजवाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें बताया कि प्रदेश के जिन जिलों में 16 नगर पालिकाओं का गठन किया गया है। उनमें जयपुर जिले में बस्सी नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत बस्सी, जयपुर जिले में पावटा नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत पावटा का राजस्व ग्राम पावटा एवं शिवनगर, ग्राम पंचायत प्रागपुरा का राजस्व ग्राम प्रागपुरा, अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लक्ष्मणगढ (पूर्ण ग्राम पंचायत), राजस्व ग्राम मौजपुर, बहरपुरी, सजनपुरी, खेडली लोधा, सैमला, लीली एवं सूरजगढ, अलवर जिले में रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत रामगढ का राजस्व ग्राम रामगढ, ग्राम पंचायत खेडी का राजस्व ग्राम खेडी एवं डोली, ग्राम पंचायत दोहली का राजस्व ग्राम बर्डोद, दोहली, सरहेटा, बाघोडी, यादव नगर, ग्राम पंचायत ललावंडी का राजस्व ग्राम पूठी, ग्राम पंचायत निवाली का राजस्व ग्राम निवाली एवं सोनागढ, ग्राम पंचायत पिपरोली का राजस्व ग्राम नंगला बलेया, पिपरोली, गोहा एवं चोकी, अलवर जिले मे बानसूर नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व ग्राम कस्बा बानसूर (ग्रांम पंचायत बानसूर), बाढ पुरोहित, बाढ ढेगूवास, बाढ धूंधला, बाढ-भावसिंह, माजरा रावत, टोडिया का बास (ग्राम पंचायत लेकडी), दौसा जिले में मण्डावरी नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत मण्डावरी, जोधपुर जिले में भोपालगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत भोपालगढ एवं बासनी थेडा, सिरोही जिले में जावाल नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व ग्राम जावाल पंचायत क्षेत्र जावाल, भरतपुर जिले में सीकरी नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत सीकरी का राजस्व ग्राम सैंदवाडा पट्टी, सौलपुर पट्टी, कुतकपुर पट्टी, सीकरी पट्टी एवं कामिलपुर पट्टी, भरतपुर जिले में उच्चैन नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व ग्राम उच्चैन, ग्राम पंचायत अंधियारी का राजस्व ग्राम तुहियापट्टी, अंधियारी, बसेरी, ग्राम पंचायत चकखरका का राजस्व ग्राम चकखरका, खरका, बारह पट्टी, गिलगिलियापट्टी, चूरारीगूजर, गहलऊ, रूंध खरका, ग्राम पंचायत खरैरा का राजस्व ग्राम खरैरा, बरकौली, जुगलापट्टी, धौलपुर जिले में सरमथुरा नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरमथुरा का राजस्व ग्राम सरमथुरा-प्रथम, सरमथुरा-द्वितीय, गढाखो, गैंदापुरा, पदमपुरा, बरईपुरा, धौलपुर जिले में बसेड़ी नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत बसेडी का राजस्व ग्राम बसेडी-प्रथम, बसेडी-द्वितीय, कन्दपुरा, ग्राम पंचायत तिमासिया का राजस्व ग्राम तिमासिया, मद बादरी एवं ग्राम पंचायत बरई का राजस्व ग्राम नगला दरवेशा शामिल किये गये है।

उन्होनें कहा कि इसी प्रकार करौली जिले में सपोटरा नगर पालिका क्षेत्र में सम्पूर्ण ग्राम पंचायत सपोटरा, राजस्व ग्राम लोकेशनगर, ग्राम पंचायत बापोती के राजस्व ग्राम तुरसंगपुरा, बापोती, मांगरोल, कोटा जिले में सुल्तानपुर नगर पालिका क्षेत्र में राजस्व ग्राम सुल्तानपुर-ग्राम पंचायत सुत्तानपुर, झाटोली-ग्राम पंचायत खेडली तंवरान, तोरण-ग्राम पंचायत तोरण, नोताडा-ग्राम पंचायत नोताडा, खण्डगांव-ग्राम पंचायत नोताडा एवं नापाहैडा-ग्राम पंचायत किशोरपुरा, बारा जिलें में अटरू नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत अटरू का राजस्व ग्राम अटरू, लक्ष्मीपुरा, ग्राम पंचायत खेडलीगंज का राजस्व ग्राम खेडलीगंज, ग्राम पंचायत रतनपुरा का राजस्व ग्राम रतनपुरा, गोविन्दपुरा, चैनपुरिया, ग्राम पंचायत बंरला का राजस्व ग्राम खेडलीबांसला, ग्राम पंचायत मेरमाचाह का राजस्व ग्राम बेडक्या एवं श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़-जाटान नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत लालगढ-जाटान को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-16 new municipalities formed in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved