जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में सर्वाजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम आरोपित के आवास एवं अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महानिदेशक (एसीबी) भगवान लाल सोनी ने बताया कि रिश्वत लेते आरोपत अजय शर्मा निवासी दीपनगर गुर्जर की थड़ी सोडाला को गिरफ्तार किया गया है। वह सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है।
एसीबी जयपुर देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में सर्वाजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।
घूस की रकम निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी जा रही है। एसीबी टीम ने सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई की। रिश्वत के 20 हजार रुपए लेते कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा को शुक्रवार दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
नई दिल्ली : ट्रिपल मर्डल मामले में तीनों शवों का किया गया अंतिम संस्कार, आरोपी बेटा गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्ट : थाना प्रताप नगर द्वारा लूट व अपहरण की वारदातों का खुलासा, 9 गिरफ्तार
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
Daily Horoscope