जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आने वाले कुछ ही दिनों में राजस्थान में सहकारी संस्थाओं में 713 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इसके लिए भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि बैंकिंग सहायक, बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी, शाखा प्रबंधक, प्रबंधक आदि के 713 पदों पर सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। इसके लिए भर्ती बोर्ड को निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैंक से संबंधित रिक्त पदाें की भर्ती अाईबीपीएस के माध्यम से करवाई जाएगी। रिक्त पदाें पर हाेने वाली सभी भर्तियां बिना इंटरव्यू लिखित परीक्षा में प्राप्त वरियता के आधार पर की जाएगी।
सहकारिता मंत्री आंजना अपेक्स बैंक में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह काम वरीयता के आधार पर किया जाएगा ताकि कर्मचारियों अधिकारियों की कमी से जूझ रही इन संस्थाओं का परिचालन सुचारू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सहकारी दवाई की दुकानों के माध्यम से पेंशनरों एवं अन्य मरीजों को दवा देने की व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और डेशबोर्ड के जरिए दवाएं बेची जाएंगी।
केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में 25 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती हुई : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
10 वर्षीय कृष अरोड़ा असाधारण प्रतिभा के हैं धनी, 162 आईक्यू स्कोर के साथ आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी है तेज दिमाग
बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की परीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका
Daily Horoscope