• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बसंत पंचमी पर श्री कृष्ण बलराम हुए बसंती, धारण की पीली पौशाक

On Basant Panchami, Shri Krishna Balram became Basanti, wore yellow dress - Jaipur News in Hindi

जयपुर। बसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। बसंत पंचमी इस ऋतु के आगमन की सूचक होती है। ऐसा लगता है मानो पूरी सृष्टि ने पीला परिधान धारण कर लिया है। एक बार अर्जुन ने भगवान् कृष्ण से पूछा कि मैं आपको किन भावों में देखूं। भगवान् ने कहा जीवन जहां उत्सव मनाता हो, जहां बसंत के जैसा जीवन खिलता हो जहां सब बीज अंकुरित होकर फूल बन जाते हैं, उस उत्सव में, उस बसंत में, मै ही हूँ।

इसी बसंत उत्सव में जगतपुरा जयपुर का श्री कृष्ण बलराम मंदिर भी रंग गया है। जहां पर आज कृष्ण बलराम का विशेष श्रृंगार हुआ है। श्री कृष्ण बलराम भी बसंत ऋतु में रंग गए हैं और आज बसंत पंचमी में उन्होंने विशेष पीली पौशाक धारण की है। मंदिर को पीले फूलों के विशेष अलंकार से सजाया गया है और फूल बंगला झांकी सजाई गई है। मंदिर में श्री पुंडरिक विद्यानिधि, श्री रघुनंदन ठाकुर, और श्री रघुनाथ दास गोस्वामी, श्री विष्णुप्रिया देवी के आविर्भाव दिवस और श्री विश्वनाथ चक्रवर्ती ठाकुर के तिरोभाव दिवस पर विशेष अनुष्ठान भी किया गया है।
आज बसंत पंचमी के विशेष अवसर सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा हुआ था, सभी भक्तों ने भगवान् के दिव्य दर्शन का लाभ उठाया और दिव्य अनुष्ठान में भाग लिया। उन्होंने वैष्णव संतों के जीवन और उनकी शिक्षाओं के बारे में गहन चर्चा भी की। बसंत पंचमी के सुअवसर पर श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने भाव विभोर होकर भगवान् का गुणगान करते हुए नृत्य किया।
मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने सभी भक्तों को बसंत पंचमी के सुअवसर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जानकारी दी कि पुराणों के अनुसार भगवान् श्रीकृष्ण ने सरस्वती से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था कि बसंत पंचमी के दिन उनकी पूजा की जाएगी। इस कारण हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है और इस दिन को शुभ, समृधि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On Basant Panchami, Shri Krishna Balram became Basanti, wore yellow dress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, spring, king of seasons, basant panchami, creation, yellow clothes, arjun, lord krishna, feelings, life, festival, seeds, flowers, shri krishna balram temple, jagatpura, decorated, astrology in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved