हनुमानगढ़ । जिले की थाना पल्लू पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से गुरुवार को गस्त के दौरान नेशनल हाईवे पर एमपी व महाराष्ट्र नंबर की कार में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 4 किलो अफीम जब्त की है। मामले में अग्रिम अनुसंधान नोहर थाना पुलिस कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध रेंज के सभी जिलों में ऑपरेशन प्रहार एवं ऑपरेशन मंशा चलाया जा रहा है। इस अभियान की निरंतरता में थाना अधिकारी पल्लू अमर सिंह मय जाब्ता द्वारा जिला स्पेशल टीम की सूचना पर गुरुवार को गश्त व नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे रोड बिजरासर के पास एक एमपी एवं महाराष्ट्र नंबर की कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें सवार तीन तस्करों के पास से 4 किलो अवैध अफीम बरामद की गई।
दोनों गाड़ियों में सवार तस्कर बंशी लाल चंदेल उर्फ मंशी पुत्र चंदा बंजारा (56) व बचन बाई पत्नी कालूराम बंजारा (40) निवासी थाना जावद जिला नीमच एमपी तथा पुरुषोत्तम सोनी उर्फ मंगा सोनी पुत्र गोपाल दास (31) निवासी वार्ड नंबर 16 सादुलशहर श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान के लिए थानाधिकारी नोहर को सौंपा गया।
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1200 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
पीएम मोदी ने तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेडकी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की..देखे तस्वीरे
सरकार नहीं चाहती संसद में अडाणी पर चर्चा हो : राहुल गांधी
Daily Horoscope