• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

21 जून को जिला स्तरीय योग समारोह, जिला कलेक्टर ने की प्रेस वार्ता, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को जांचा

District level yoga function on 21st June, District Collector held a press conference, inspected the venue and checked the preparations - Hanumangarh News in Hindi

हनुमानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर काना राम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। प्रेस वार्ता में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. तीर्थ सिंह शर्मा भी मौजूद रहे। जिले का मुख्य समारोह हनुमानगढ़ टाउन के ऐतिहासिक भटनेर दुर्ग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम 21 जून को सुबह 6 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम है — “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”।
जिला कलेक्टर काना राम ने संबंधित अधिकारियों के साथ भटनेर दुर्ग पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने बताया कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। तब से यह दिवस विश्वभर में उत्साह से मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस वर्ष योग कार्यक्रमों को धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से जोड़ते हुए आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में भटनेर दुर्ग को मुख्य आयोजन स्थल बनाया गया है, जिससे न केवल योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जिले की सांस्कृतिक धरोहरों को भी नई पहचान मिलेगी।

पर्यटन और परंपरा से जुड़ेंगे योग स्थल

डॉ. तीर्थ सिंह शर्मा ने बताया कि कालीबंगा के पुरातात्विक स्थल, गोगामेड़ी स्थित गोगाजी समाधि स्थल जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायतों पर विद्यालयों, स्टेडियमों और पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास होगा। जिले के 49 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर महिला व पुरुष योग प्रशिक्षकों की तैनाती की गई है, जबकि शेष ग्राम पंचायतों पर शिक्षा विभाग के सहयोग से यह व्यवस्था की गई है।

मुख्य योग क्रियाएं और कार्यक्रम

मुख्य कार्यक्रम में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, वज्रासन, प्राणायाम एवं ध्यान जैसी योग क्रियाए करवाई जाएगी। मुख्य कार्यक्रम शनिवार प्रातः 6:15 बजे अतिथियों का आगमन होगा और कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संदेश प्रसारण होगा। 7 बजे सामूहिक योगाभ्यास होगा।

मुख्य कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यह शरीर, मन और आत्मा का संतुलन स्थापित करता है। आज की भागदौड़ और तनावपूर्ण जीवनशैली में योग ही संतुलन और समाधान है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित योग अपनाएं और नशे, मोबाइल की लत तथा मानसिक अवसाद से बचें। उन्होंने इसे आत्मानुशासन और आत्मसाक्षात्कार का साधन बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District level yoga function on 21st June, District Collector held a press conference, inspected the venue and checked the preparations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumangarh, international yoga day, district collector kana ram\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hanumangarh news, hanumangarh news in hindi, real time hanumangarh city news, real time news, hanumangarh news khas khabar, hanumangarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved