दौसा (ब्यूरो)। विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर चल रहा सर्व समाज के लोगों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। बैरवा की ढाणी ग्राम पाडली की महिलाएं भी आज धरने में शामिल हुई।
महिलाओं ने पानी की समस्या व राशन वितरण में अनियमितता को लेकर धरने को समर्थन दिया।
महिलाओं ने कहा कि 500 की आबादी के गांव में कुओं का पानी सूख गया है। किसी भी योजना का हैंडपंप आज तक नहीं लगा। एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।
राशन सामग्री कभी कोई डीलर बांटता है तो कभी कोई। जिससे लोगों को पता ही नहीं चलता। नवंबर के बाद नरेगा के तहत कोई मस्टरोल भी नहीं आई है। जिससे जीवन यापन करना भी दूभर हो रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर सर्व समाज के युवाओं द्वारा राकेश सैनी के नेतृत्व में 20 फरवरी से धरना दिया जा रहा है। इसमें शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार, शहर में अतिक्रमण, अवैध मीट की दुकानों का संचालन, जिला अस्पताल में अनियमितताओं, पुलिस जवान प्रहलाद सिंह के परिजनों को पैकेज, होमगार्ड संतोष मुदगल के परिजनों को सहायता देने व रोडवेज बसों का डिपो पर ठहराव आदि मांग की गई है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope