• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चूरू जिले में बीदासर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा : तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की कई वारदातें करना स्वीकारा

Bidasar police in Churu district exposed interstate thief gang: Three accused arrested, admitted to committing several thefts - Churu News in Hindi

चूरू। चूरू जिले की बीदासर पुलिस ने सोमवार रात्रि गश्त के दौरान अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों में से दो गुजरात व एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ताला चाबी सुधारने और लगाने के बहाने गांव व कस्बों में घूम कर दिन में रैकी करते हैं और रात के समय बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी करते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चूरू, अलवर सहित कई जगहों पर पिछले तीन साल में कई चोरियां करना स्वीकार किया है।


एसपी जय यादव ने बताया कि बीदासर कस्बे में लगातार रात के समय बंद मकान के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी होने की वारदातें हो रही थी। इन वारदातों से आमजन में काफी आक्रोश था। गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार व सीओ प्रहलाद राय के सुपरविजन एवं एसएचओ बीदासर कैलाश चंद्र के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना को ट्रेस करने आसपास के काफी सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। प्रतिदिन की रात्रि गश्त के अलावा प्राइवेट वाहन एवं बाइक से गली मोहल्ले में गश्त की गई।

सोमवार को रात के समय प्राइवेट कार से गश्त कर रहे हैड कांस्टेबल रमेश कुमार एवं कांस्टेबल अशोक कुमार को एक बाइक पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। सन्दिग्ध लगने पर रुकने का इशारा करने पर तीनों तेज गति से गांव की ओर भागने लगे। दोनों पुलिसकर्मियों ने कार को बाइक के बराबर लिया तो कार में पीछे बैठे एक व्यक्ति ने हैड कांस्टेबल पर लोहे के पाइप से वार किया, लेकिन दूरी होने के कारण उन्हें कोई चोट नहीं लगी।

लगातार दोनों पुलिसकर्मी बाइक सवारों का पीछा करते रहे और अतिरिक्त जाब्ता के लिए कॉल कर दिया। गांव घंटियाल के पास उनकी बाइक स्लिप हो गई। तारबंदी फांद कर चोरों ने अंधेरे में फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई वारदातें खुलने एवं चोरी का माल बदामद होने की संभावना है।

एसपी यादव ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी करीब 5-6 दिन पहले गुजरात से नोखा आए और वहां एक होटल में रुके। 14 सितंबर को इन्होंने नोखा से एक बाइक चोरी की और बीदासर आकर तीन मकानों में चोरी कर सामान लेकर वापस नोखा चले गए। सोमवार को नोखा से बीकानेर गए और वहां एक होटल में रुके। चोरी का सामान होटल में रखकर इन्होंने करीब 7 से 8 ग्राम चोरी के सोने के आभूषण बीकानेर के एक सुनार को 25500 रुपये में बेच दिये। रात 2:00 बजे ये डूंगरगढ़ की तरफ गए और वहां एक बंद मकान में सेंधमारी की। वहां से करीब 4:30 बजे बीदासर पहुंचे। जहां चोरी के लिए बंद मकान ढूंढ रहे थे, उससे पहले पुलिस ने इन्हें देख लिया और पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bidasar police in Churu district exposed interstate thief gang: Three accused arrested, admitted to committing several thefts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bidasar, police, churu, district, exposed, interstate, thief, gang, three, accused, arrested, admitted, committing, several, thefts, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved