|
चूरू। चूरू थाना कोतवाली इलाके में स्थित एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियां होने की सूचना पर कालीका पेट्रोलिंग टीम ने थाना पुलिस के सहयोग से दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 5 महिलाओं सहित 8 जनों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी जय यादव ने बताया कि अवैध कार्यो के खिलाफ चूरू पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को चूरू कस्बे में स्थित मॉल के अन्दर संचालित रॉयल नाम के स्पा सेन्टर के अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिलने पर तस्दीक की गई। पुष्टि होने के बाद एएसपी एसआईयूसीएडब्लू कृष्णा सामरिया के नेतृत्व मे कालिका पैट्रोलिग टीम तथा थाना कोतवाली की टीम द्वारा चैक किया गया।
जहां सेन्टर में पांच महिला एवं तीन पुरुष संदिग्ध हालत में मिले। इस पर संदिग्ध पुजा गोयल पुत्री सतीश निवासी टोहाना, हिना पुत्री अरवर शेख (28)-निवासी अंधेरी मुम्बई, सोनू नायक पुत्री रामकुमार (23) निवासी मक्कासर, माही पुत्री बाबु राम (25) व अमन पुत्री हरीराम (24) निवासी लुधियाना पंजाब व सतार खां पुत्र जी के खान निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, सुमीत जांगिड़ पुत्र हरीरराम (35) निवासी वार्ड 15 रतन नगर एवं आमीन पुत्र मकबुल (30) निवासी वार्ड 19 चूरू को गिरफतार किया गया।
कालिका पैट्रोलिग टीम द्वारा अवैध कार्यों व संदिग्ध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में महिला की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बिसरख थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार गिरफ्तार
मुंबई में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, 2 नाबालिगों पर आरोप
Daily Horoscope