• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चित्तौड़गढ़ : 779.710 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित पिकअप जब्त, चालक डिटेन

Chittorgarh: Pickup with 779.710 kg of illegal doda powder seized, driver detained - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़ । गुरुवार को डीएसटी ने बस्सी थानांतर्गत अवैध मादक पदार्थों के तस्कर का लगातार 25 किलोमीटर पीछा करके 779.710 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित पिकअप को जब्त कर चालक को डिटेन किया है।



जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि घटियावली गांव से नेशनल हाईवे की तरफ आने वाली एक पिकअप में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा है। हैं। जिस पर जिला विशेष टीम ने नेशनल हाईवे पर घटियावली की तरफ से आने वाले रास्ते पर पहुंच नाकाबंदी की।


सूचना के मुताबिक घटियावली की तरफ से आती हुई एक सफ़ेद रंग की पिकअप दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, किंतु पिकअप चालक नाकाबंदी तोड़कर पिकअप को बस्सी की तरफ तेजी से भगाकर ले गया, जिस पर जिला विशेष टीम ने लगातार पीछा करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष के द्वारा बस्सी थाना पुलिस से राजश्री चौराहे पर नाकाबंदी करवायीं। पिकअप चालक पुलिस को लगातार पीछा करता देख पिकअप को बल्दरखां गांव की तरफ ले गया। जहां शिवनगर आबादी के पास नाले की पुलिया से पहले चालक अपने आप को पुलिस की गिरफ़्त में आने से बचने के लिये पिकअप से नीचे कूद गया, जिससे पिकअप असंतुलित होकर नाले में गिर गई और चालक भी पेड़ से टकराकर घायल हो गया।


चुकि जिला विशेष टीम ने उक्त घटना से थानाधिकारी बस्सी को पूर्व मे ही अवगत करा रखा था तो वो भी मुताबिक़ सुचना अपने जाप्ते सहित तुरंत ही मौके पर पहुंचें। जिला विशेष टीम घायल चालक को श्री सांवलिया चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ लेकर पहुंची। पुलिस ने बस्सी टोल से क्रेन मंगवा कर पिकअप व कट्टों को नाले से बाहर निकाला। उक्त बाहर निकाले गये कट्टों में से 26 डोडा चूरा, 10 मक्का व 4 कट्टे खल की जूरी से भरे हुए थे। पिकअप के नाले में गिरने से कट्टे नाले के पानी से गीले हो गये थे। पुलिस ने अवैध गीले डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 779.710 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा व पिकअप को जब्त करके उपचाररत चालक मध्य प्रदेश के नीमच जिले के लोटवास की ढाणी हातिया खेड़ी निवासी गोपाल पुत्र करणी राम रेबारी को नामजद कर लिया है। उक्त कार्यवाही में डीएसटी में पदस्थापित कांस्टेबल राजदीप का विशेष योगदान रहा है। पुलिस थाना बस्सी पर आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गौरतलब है कि जिला विशेष टीम ने इस वर्ष अब तक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 62 विभिन्न मामले दर्ज करवा उनमें 56 वाहनों को जब्त करके 99 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जिला विशेष टीम ने 18.025 किलोग्राम अवैध अफीम, 7009.236 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा, 50 किलोग्राम अवैध गांजा, 652 गांजे के पौधे, 214025 जुआ/सट्टा राशि, 5 पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, 3540 किलोग्राम खेर की गीली लकड़ी, 33 कार्टून शराब, 9 गोवंश, 2 चोरी के वाहन, 850 लीटर डीजल, 8 ड्रम केमिकल, 30 गैस सिलेंडर, 450 लीटर पेट्रोल, अवैध खनन परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त करवाया है। साथ ही 25 हजार, 10 हजार व 5 हजार रुपयों के कुल तीन इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार है।

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में होने वाले संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त विशेष टीम का गठन किया गया है जो निम्न के विरुद्ध करती हैं कार्यवाही -: अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध खनन, जाली नोट, वाहन चोरी, अवैध हथियार, सोशल मीडिया, गो तस्करी एवं पशुधन चोरी, ब्लैकमेलिंग , मानव तस्करी, नक़ली व मिलावटी सामान, हाईवे सम्बन्धित अपराध, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, जुआ, चिकित्सा क्षेत्र, साईबर माफिया, फर्जी बीमा, भर्ती कोचिंग व नकल माफिया , वन सम्पदा आदि से सम्बन्धित अपराध।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chittorgarh: Pickup with 779.710 kg of illegal doda powder seized, driver detained
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittorgarh, illegal doda powder, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved