भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की चतुर्थ त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रह्मालाल जाट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। पठान अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपलब्धियों से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक छात्रवृति के अन्तर्गत उर्दू शिक्षकों के समायोजन के प्रस्ताव प्रेषित किये जाने, एनएसपी पोर्टल पर संस्थाओं के केवाईसी पंजीयन एवं आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही यथासमय शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के निर्देश प्रदान किए तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, काली बाई भील स्कूटी योजना, कौशल विकास सहित मौलाना आजाद फाउंडेशन की विभिन्न योजनाओं मदरसा आधुनिकीकरण, मदरसा शिक्षा अन्तर्गत पुस्तकालयों का संचालन व आरएमएफडीसीसी के ऋण वितरण की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) डॉ. महावीर कुमार शर्मा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास राजकुमारी खोरवाल,नगर परिषद से अमृत लाल खटीक,सहायक जनसंपर्क अधिकारी ईशांत काबरा, एवीवीएनएल से डी.के. मीणा, आरएसएलडीसी जिला समन्वयक मो. हनीफ, आईटीआई से अमित कुमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से विनोद कुमार सहित अल्पसंख्यक कार्यालय के गौरव जांगिड़, अभिषेक, दुर्गा प्रसाद सोनी, भवानी सिंह, इरशाद अंसारी आदि उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
सहारनपुर में गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद
महिला ने दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, कमरा नंबर-122 सील
Daily Horoscope