- जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष त्रिपाठी ने की जांच की मांग
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भीलवाड़ा। जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियो एवं ठैकेदारो की मिलाभगती से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करके सड़के बनाई जा रही है। यह सड़के चंद महिने भी चल नहीं पायेगी।
यह आरोप लगाते हुए जिला कॉंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जिला कलक्टर नमित मेहता को पत्र लिखकर जांच के साथ ही दोषी अधिकारियो एवं ठैकेदारो के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाई जाने की मांग की है।
पत्र में बताया गया है कि शहर में डामरीकरण द्वारा सिर्फ सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने से बस्तियां नीची होती जा रही है, जिनमें बरसात के दिनों में घरों में पानी भरने की नई समस्या खड़ी हो जाएगी। पहले ही नालियों और नालों की नियमित सफाई नहीं होने से नाले-नालियां कचरे से अटी पडी हुई है। सड़क निर्माण के समय सड़कों के मध्य बने सीवरेज के हॉल और उनके ढक्कनों के धरातल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिससे कोई ढक्कन सड़क से ऊंचा है तो कोई गड्ढेनुमा नीचा। जिनके कारण रात्रि में दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
जिला कलक्टर से मांग की गयी है कि तकनीकी मापदण्डों का पूर्णतः पालन करते हुए एवं उन्नत निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर के इंजीनियरों की देखरेख तथा पूर्ण जिम्मेदारी में ही सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिये। इनमें सत्यम कॉम्प्लेक्स से राजीव गांधी ऑडिटोरियम होते हुए सांगानेर रोड़ तक,सांगानेरी गेट से सांगानेर तक,साबुन मार्ग से कॉलेज के सामने होते हुए बड़ला चोराहे तक ,बड़ला चोराहे से सूर्य महल तक तथा गंगापुर चोराहे से बापू नगर के रोड़ शहर के कुछ प्रमुख रोड़ है जिन पर अधिकांशतः घटिया सामग्री के इस्तेमाल से पेचवर्क कर के ही इतिश्री कर ली जाती है जो कुछ समय बाद ही उखड़ जाते है और वाहन चालकों के लिये परेशानी का कारण बन जाते है।
वहीं जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जिले एवं शहर में सड़क निर्माण का कार्य करने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद मे लाल फिताशाही चरम पर है। बिना लिये दिये आमजन के काम नही होते है।
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : 'शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा किया'
Daily Horoscope