• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भीलवाड़ा जिले में बन रही है घटिया क्वालिटी की सड़कें

Poor quality roads are being built in Bhilwara district - Bhilwara News in Hindi

- जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष त्रिपाठी ने की जांच की मांग


भीलवाड़ा। जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद के अधिकारियो एवं ठैकेदारो की मिलाभगती से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करके सड़के बनाई जा रही है। यह सड़के चंद महिने भी चल नहीं पायेगी।

यह आरोप लगाते हुए जिला कॉंग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जिला कलक्टर नमित मेहता को पत्र लिखकर जांच के साथ ही दोषी अधिकारियो एवं ठैकेदारो के खिलाफ कार्यवाही के साथ ही सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाई जाने की मांग की है।

पत्र में बताया गया है कि शहर में डामरीकरण द्वारा सिर्फ सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने से बस्तियां नीची होती जा रही है, जिनमें बरसात के दिनों में घरों में पानी भरने की नई समस्या खड़ी हो जाएगी। पहले ही नालियों और नालों की नियमित सफाई नहीं होने से नाले-नालियां कचरे से अटी पडी हुई है। सड़क निर्माण के समय सड़कों के मध्य बने सीवरेज के हॉल और उनके ढक्कनों के धरातल का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, जिससे कोई ढक्कन सड़क से ऊंचा है तो कोई गड्ढेनुमा नीचा। जिनके कारण रात्रि में दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है।

जिला कलक्टर से मांग की गयी है कि तकनीकी मापदण्डों का पूर्णतः पालन करते हुए एवं उन्नत निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर के इंजीनियरों की देखरेख तथा पूर्ण जिम्मेदारी में ही सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिये। इनमें सत्यम कॉम्प्लेक्स से राजीव गांधी ऑडिटोरियम होते हुए सांगानेर रोड़ तक,सांगानेरी गेट से सांगानेर तक,साबुन मार्ग से कॉलेज के सामने होते हुए बड़ला चोराहे तक ,बड़ला चोराहे से सूर्य महल तक तथा गंगापुर चोराहे से बापू नगर के रोड़ शहर के कुछ प्रमुख रोड़ है जिन पर अधिकांशतः घटिया सामग्री के इस्तेमाल से पेचवर्क कर के ही इतिश्री कर ली जाती है जो कुछ समय बाद ही उखड़ जाते है और वाहन चालकों के लिये परेशानी का कारण बन जाते है।

वहीं जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जिले एवं शहर में सड़क निर्माण का कार्य करने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद मे लाल फिताशाही चरम पर है। बिना लिये दिये आमजन के काम नही होते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Poor quality roads are being built in Bhilwara district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: poor quality roads, are being built, bhilwara district, bhilwara, district president akshay tripathi, public works department, city development trust and city council, district congress committee president akshay tripathi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved