• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रद्धा और भक्ति से मनाई गई जैन दिवाकर चौथमलजी महाराज की जयंती

Jain Diwakar Chauthmalji Maharajs birth anniversary celebrated with reverence and devotion - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जगत वल्लभ प्रसिद्ध वक्ता जैन दिवाकर श्रीचौथमल जी म.सा. की जन्म जयंति समारोह रविवार सुबह 8.45 बजे से अनुष्ठान आराधिका महासाध्वी कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में सुभाषनगर स्थानक में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा सुभाषनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में दिवाकर कमला दरबार में पूरे श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। समारोह में जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. के साथ मालव सिंहनी पूज्या कमलावती म.सा. की पुण्यतिथि पर उनका भी गुणानुवाद किया गया। गुरूभक्ति की भावना से ओतप्रोत श्रावक श्राविकाएं उमड़े तो विशाल पांडाल भी छोटा प्रतीत हुआ ओर जिसे जहां स्थान मिला वहीं बैठ गुरूभक्ति में रम गया। पांडाल कार्यक्रम के दौरान जग में चमके जैन दिवाकर जैसे जयकारों से गूंजायमान होता रहा। समारोह में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा चातुर्मास में सराहनीय सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी भामाशाह परिवारों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का आगाज श्री घंटाकर्ण महावीर स्रोत के जाप से हुआ। इसके बाद तीर्थंकर मुनिसुव्रत स्वामी का जाप किया गया। महासाध्वी मण्डल ने जैन दिवाकर चालीसा का पाठ भी कराया। स्वरसाम्राज्ञी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने भजनों के माध्यम से गुरूदेव जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. एवं गुरूणी मैया कमलावतीजी म.सा. के प्रति मन के भाव व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गुरूदेव जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. ने जीवन से अधंकार मिटा धर्म का प्रकाश फैलाया। गुरूणी मां कमला ही थी जिन्होंने हमारा जीवन संवारा। वास्तुशिल्पी पद्मकीर्तिजी म.सा. ने कहा कि गुरू का आशीर्वाद मिल जाए तो जीवन का बेड़ा पार हो जाता है। गुरूदेव चौथमलजी म.सा. ने झोपड़ी से महल तक परमात्मा की वाणी पहुंचाई। विद्याभिलाषी राजकीर्तिजी म.सा. ने भी जीवन में गुरू भक्ति का महत्व बताया। समारोह में जैन दिवाकर महिला मण्डल की सदस्यों ने मंगलाचरण किया एवं सुभाषनगर महिला मण्डल की सदस्यों ने गुरू भक्ति गीत प्रस्तुत किया। गुणानुवाद करते हुए चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना, सुश्रावक प्रकाशचन्द बाबेल ब्यावरवाले, लाड़जी मेहता, पुष्पा गोखरू, निलेश कांठेड़, तेजसिंह नाहर, अरविन्द झामड़, रतनचंद कोठारी, शकुन्तला बोहरा, वंदना मेहता, आशा डूंगरवाल आदि ने गीतों व विचारों के माध्यम से गुरू चरणों में भावाजंलि अर्पित की। समारोह में सहाड़ा निवासी हस्तीमल सुराणा की ओर से चातुर्मास के मासखमण तपस्वी भीलवाड़ा की सरोज छाजेड़ एवं मुंबई निवासी मोनिका सिसोदिया को गोल्ड कॉइन एवं 15 उपवास की तपस्या करने वाली अदिति सुराणा को सिल्वर कॉइन की भेंट दी गई। जैन दिवाकर जयंति समारोह के लाभार्थी परिवार शांतिलाल,सुरेन्दकुमार किशनलाल नवीनकुमार मनोजकुमार मेहता परिवार भीलवाड़ा (डूंगला वाले) का स्वागत आध्यात्मिक चातुर्मास समिति एवं सुभाषनगर श्रीसंघ की ओर से किया गया।समारोह में उस समय हर्ष हर्ष के जयकारे अनुमोदना में गूंज उठे जब घोषणा की गई कि आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलतमल निर्मला भड़कत्या की शादी की 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में सात लाख रूपए की राशि मानव सेवा की भावना से अरिहन्त हॉस्पिटल भीलवाड़ा को प्रदान की जा रही है। इस राशि का चैक भड़कत्या परिवार ने समारोह में पधारे अरिहन्त हॉस्पिटल प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को सौंपा। समारोह में आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति द्वारा चातुर्मास को एतिहासिक रूप से सफल बनाने में सेवाएं देने वाले सुभाषनगर श्रीसंघ एवं समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ सहयोगी भामाशाह परिवारों का सम्मान किया गया। चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी परिवार दौलतमल निर्मला आशीष भड़कत्या परिवार का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में चातुर्मास समिति के संयोजक चन्द्रसिंह कोठारी परिवार, महावीरसिंह चौधरी, चातुर्मास समिति सचिव राजेन्द्र सुराना, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, मीठालाल संतोषदेवी सिंघवी परिवार, सुरेन्द्रसिंह लीला सुराणा परिवार, प्रवीण अलका पोखरना परिवार, सुनील सीमा नाहर परिवार, सुनील सुराणा परिवार, राजेन्द्र पुष्पा गोखरू परिवार,महावीर संगीता बाबेल परिवार, ललित नीता बाबेल परिवार, डॉ. दामोदर सुशीला लड्ढा परिवार, राजेन्द्र संगीता सुकलेचा परिवार, लीलादेवी पवन महावीर कोठारी परिवार, अर्पित प्रिया सिंघवी परिवार, दिलीप निलेश मेहता परिवार, अशोककुमार पोखरना,मोतीलाल रांका, सुभाषचंद लोढ़ा, सुशीलकुमार डांगी परिवार आदि शामिल थे। इसी तरह राष्ट्रीय महामंगलकारी अनुष्ठान समिति के अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़,मंत्री सुनील बोहरा, कोषाध्यक्ष अशोक श्रीश्रीमाल, सुभाषनगर संघ के मंत्री बंशीलाल बोहरा, मदनलाल सिपानी, दिनेश डांगी, अनिल कोठारी, विनोद गोखरू, निलेश कांठेड़, हनुमान गोखरू, राजेन्द्र चण्डालिया, प्रकाशचन्द सूरिया, प्रदीप चौधरी, विक्रम डूंगरवाल, माणक डूंगरवाल, लाड़जी मेहता, लीला कोठारी, शकुन्तला खमेसरा, सुमित्रा बोथरा, सुनीता डांगी, मनीषा खजांची, टीना बापना, राखी खमेसरा, किरण सेठी, मनीषकुमार सेठी, मोहित सिपानी, वीरेन्द्र लोढ़ा, गिरिराज नाहटा,पवनकुमार लोढ़ा, सौरभ जैन, विमला गोखरू, श्वेता कोठारी, स्वेच्छा बुलिया, ममता डांगी आदि का भी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। सहाड़ा से हस्तीमल सुराणा, बड़ीसादड़ी से कन्हैयालाल संतोषकुमार नागौरी,हैदराबाद से पधारे अशोक नाहर,बिजयनगर निवासी सुरेश अरोड़ा, बेंगलौर से पप्पू बिलवाड़िया, कोटा से मोहनलाल जैन, चित्तौड़गढ़ से संगीता चीपड़, भीलवाड़ा के राजेन्द्र सपना गौरव तातेड़ परिवार आदि का भी स्वागत सम्मान किया गया। हमीरगढ़ श्रीसंघ का भी स्वागत किया गया। समारोह में भीलवाड़ा के विभिन्न श्रीसंघों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। स्वागत करने वालों में चातुर्मास समिति के संयोजक चन्द्रसिंह कोठारी, अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या, उपाध्यक्ष सुनील नाहर, मंत्री राजेन्द्र सुराना, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, मंत्री बंशीलाल बोहरा, जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, शांतिभवन श्रीसंघ के संरक्षक नवरतनमल बम्ब,ज्ञानप्रकाश सांखला, महावीर कच्छारा, महिला मण्डल की अध्यक्ष निर्मला भड़कत्या, लाड़जी मेहता, सीमा नाहर आदि शामिल थे। समारोह में लॅक्की ड्रॉ के माध्यम से बड़ीसादड़ी निवासी कन्हैयालाल संतोषकुमार नागौरी की तरफ से 4 गोल्ड एवं आठ सिल्वर कॉइन एवं राजेन्द्र सपना गौरव तातेड़ की तरफ से चांदी की 81 बिछुड़ी प्रदान की गई। समारोह का संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jain Diwakar Chauthmalji Maharajs birth anniversary celebrated with reverence and devotion
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara, jain diwakar shri chauthmal, birth anniversary celebration\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved