|
भीलवाड़ा। जिले में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समाज में शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बालिकाओं (जो इकलौती संतान हों या माता-पिता की दो बालिका संतानों में से एक हों) को सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने यह जानकारी देकर बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर जिला व ब्लॉक स्तर पर राजकीय महाविद्यालय, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें। इस दौरान “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम की शपथ, रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, मेहंदी प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी जैसे आयोजन होंगे।
जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में एक या दो बेटियों वाले माता-पिता को सम्मानित करने के साथ-साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के प्रावधानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
क्या चीन की तरफ यूनुस का झुकाव है बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की वजह? ढाका ने 'सच' पहचानने में की देर
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 728 अंक गिरा
मई के अंत से UPI और ATM से हो सकेगी पीएफ की निकासी, जल्द शुरू होगी सुविधा
Daily Horoscope