रूपवास। कस्बे के वार्ड नंबर 4 और 5 की महिलाओं ने एडवोकेट अस्वनी गौड और हरीश के नेतृत्व मेला ग्रांउड स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पंहुच कर जलदाय विभाग मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और गर्मियों में नलों में पानी न आने की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया।
मौके पर पंहुचे जलदाय विभाग के एईएन कृष्णकांत और जेईएन मोनिका सिंह ने पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्डवासियों से समझाइश की। वार्डवासी हरीश कुमार ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 और 5 में पानी की सप्लाई तो खोली जाती है लेकिन बगल के वार्डो में व्यर्थ बह रहे नलों से पानी को न रोकने के कारण पानी वार्ड 4 और 5 में नहीं पंहुच पाता। जिसके चलते महिलाओं को पास में लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एईएन कृष्णकांत और जेईएन मोनिका सिंह ने मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बुलाया और समस्या के जल्दी समाधान की बात कही। तब कन्ही जाकर प्रदर्शन कर रही महिला व पुरुष अपने अपने घर लौटे। इसके साथ ही एईएन कृष्णकांत ने जेईएन मोनिका को पानी सप्लाई के दौरान अन्य वार्डों में व्यर्थ बह रहे पानी कनेक्शनों को नोटिस देने के बाद जुर्माना लगाकर काटने के भी आदेश दिए।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि पानी सप्लाई के दौरान जलदाय विभाग की टीम व्यर्थ पानी फैला रहे वार्डो का निरीक्षण कर पानी व्यर्थ फैला रहे कनेक्शन धारियों को पानी व्यर्थ न फैलाने का नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद भी अगर कोई व्यर्थ पानी फैलाता हैं तो उसका जुर्माने के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस दौरान माया, भावना, शीला, गीता, सरिता, विद्या, मीरा, मिथलेश, प्रेमवती के अलावा अन्य महिलाएं मौजूद रही।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope