• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रूपवास में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

Women protested and raised slogans regarding water shortage in Rupwas - Bharatpur News in Hindi

रूपवास। कस्बे के वार्ड नंबर 4 और 5 की महिलाओं ने एडवोकेट अस्वनी गौड और हरीश के नेतृत्व मेला ग्रांउड स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पंहुच कर जलदाय विभाग मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और गर्मियों में नलों में पानी न आने की किल्लत को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया।

मौके पर पंहुचे जलदाय विभाग के एईएन कृष्णकांत और जेईएन मोनिका सिंह ने पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्डवासियों से समझाइश की। वार्डवासी हरीश कुमार ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 और 5 में पानी की सप्लाई तो खोली जाती है लेकिन बगल के वार्डो में व्यर्थ बह रहे नलों से पानी को न रोकने के कारण पानी वार्ड 4 और 5 में नहीं पंहुच पाता। जिसके चलते महिलाओं को पास में लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है।
एईएन कृष्णकांत और जेईएन मोनिका सिंह ने मौके पर जलदाय विभाग के कर्मचारियों को बुलाया और समस्या के जल्दी समाधान की बात कही। तब कन्ही जाकर प्रदर्शन कर रही महिला व पुरुष अपने अपने घर लौटे। इसके साथ ही एईएन कृष्णकांत ने जेईएन मोनिका को पानी सप्लाई के दौरान अन्य वार्डों में व्यर्थ बह रहे पानी कनेक्शनों को नोटिस देने के बाद जुर्माना लगाकर काटने के भी आदेश दिए।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि पानी सप्लाई के दौरान जलदाय विभाग की टीम व्यर्थ पानी फैला रहे वार्डो का निरीक्षण कर पानी व्यर्थ फैला रहे कनेक्शन धारियों को पानी व्यर्थ न फैलाने का नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद भी अगर कोई व्यर्थ पानी फैलाता हैं तो उसका जुर्माने के बाद कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस दौरान माया, भावना, शीला, गीता, सरिता, विद्या, मीरा, मिथलेश, प्रेमवती के अलावा अन्य महिलाएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Women protested and raised slogans regarding water shortage in Rupwas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: women, ward no 4, ward no 5, advocate aswani gaud, harish, protest, water supply department, slogans, dissatisfaction, town, roopws, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved