|
भरतपुर। सिसोदिया राजपूत समाज सुधार समिति द्वारा गांव गोलपुरा के जामुनबाग में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण रविवार को पूर्व मंत्री और भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. गर्ग ने महाराणा प्रताप को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनकी अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और अटूट देशभक्ति को याद करते हुए उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी प्रतिमा का अनावरण केवल एक ऐतिहासिक क्षण नहीं है, बल्कि यह हम सभी के लिए एक प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी महाराणा प्रताप ने अपनी अटूट हिम्मत और अदम्य साहस के बल पर दुश्मनों का डटकर मुकाबला किया।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजनाथ सिंह ने विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब, 'भारत ने किसी के दबाव में नहीं रोका ऑपरेशन सिंदूर'
'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, तीन आतंकी ढेर,मारा गया पहलगाम हमले में शामिल मूसा सुलेमानी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर चिदंबरम ने उठाए सवाल, एनडीए सांसद बोले 'संसद में दिया जाएगा जवाब'
Daily Horoscope