बाड़मेर। अपने के दुनिया से अलविदा होने का गम हर किसी को होता है और इस पर अगर किसी अपने शव के अंतिम दर्शन पर ही मुश्किलों के बादल मंडराए तो उस घर के हालात समझे जा सकते है। ऐसे ही हालातो से रूबरू हो रहा है बाड़मेर का एक परिवार। घर के युवा की मौत हुई 60 दिन हो गए है लेकिन उसका शव सात समंदर पार सऊदी अरब से अभी तक नहीं आया।
घर का चूल्हा बीते 60 दिन से खामोश है, घर के हर सदस्य की आंखों में आंसू सुर्ख लाल रंग में तर रहे है। घर का हर सदस्य घर आने वाले हर राहगीर की तरफ उम्मीद से देखता है लेकिन उम्मीदें बीते 60 दिनों से जवाब ही नहीं दे रही। यह है बाड़मेर जिले के काश्मीर गांव का एक युवक राजुदास के घर की स्थिति। राजदास 6 माह पूर्व कमाई करने के लिए सउदी अरब अपने रिश्तेदार के साथ गया था। लेकिन तकरीबन 60 दिन पहले 19 फरवरी उसकी वहां पर मौत हो गई। राजदास के शव के लिए परिजन बीते 60 दिनों से इधर-उधर प्रशासन और नेताओं के पास चक्कर काट रहे हैं लेकिन राहत कहीं से मिलती नजर नहीं आ रही है।
उम्मीदों और स्वर्णिम भविष्य का सपना लेकर राजूदास साल 6 माह पहले अपने साले के साथ मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था। 60 दिन पहले परिजनों को खबर मिली कि उसकी वहां मौत हो गई। इसके बाद परिजनों के बुरे हाल है। मृतक के भाई कुंभदास ने बताया कि उसका भाई राजू चार माह पहले ही सऊदी अरब गया था, वहां बकरियां चराने की मजदूरी कर रहा था। इसके लिए उसे हर माह 18-20 हजार रुपए मजदूरी मिल रही थी। अब 60 दिन पहले उसकी मौत हो गई, अब परिजन शव का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इतने दिन बाद भी उसका शव नहीं मिला है।
परदेस में बेटे की मौत की खबर से बीते 60 दिन से काश्मीर स्थित घर में चूल्हा नहीं जला है। परिवार के लोग बेटे का शव भारत लाने के लिए सरकार की ओर ताक रहे हैं। पिछले 60 दिन से छोटा भाई अपने बड़े भाई के शव को भारत लाने की कोशिश में जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के द्वार लगातार चक्कर काट रहा हैं, लेकिन उसे कहीं से आशा की किरण दिखाई नहीं पड़ रही।
अपना 60 दिन पहले दुनिया को अलविदा कह चुका है ,लेकिन उसकी मैय्यत के दीदार को तरसते परिजनों को कब शकुन मिलेगा, यह तो आने वाला कल ही बताएगा।
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope