• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जैसलमेर से स्कॉर्पियो चुरा कर भाग रहे बदमाशों ने बाड़मेर पुलिस पर की फायरिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार

Miscreants running away after stealing Scorpio from Jaisalmer opened fire on Barmer police, three miscreants arrested - Barmer News in Hindi

बाड़मेर । जैसलमेर से स्कॉर्पियो गाड़ी चुरा कर भाग रहे 4 बदमाशों ने पीछा कर रही बाड़मेर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें थानाधिकारी नागाणा बाल बाल बच गए। सरहद नांद के पास बदमाशों की गाड़ी रेतीले धोरों में फंस गई। पीछा कर रही थाना सदर व नागाणा थाना पुलिस की टीम ने स्कार्पियो सवार तीन युवकों को पकड़ लिया, एक युवक फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस दो खाली कारतूस, 20 ग्राम एमडी ड्रग एवं दो स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई (30) थाना बागोड़ा जिला जालौर, खेताराम उर्फ किसनाराम पुत्र चीमा राम जाट (30) निवासी थाना सेड़वा तथा गणेश उर्फ विकी पुत्र अशोक कुमार सोनी (27) थाना नोहर जिला हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। भागने वाला आरोपी अरविंद निवासी बलदेव नगर बाड़मेर है। दिनेश कुमार थाना बागोड़ा का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध जालौर बाड़मेर जोधपुर एवं गुजरात राज्य में करीब 20 प्रकरण वाहन चोरी लूट व चोरी के दर्ज हैं। खेताराम थाना पालडी एम जिला सिरोही के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पैरोल से फरार चल रहा है। गणेश उर्फ विक्की के विरुद्ध भी अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन चोरी एवं वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा थाना निकुंभ चित्तौड़गढ़ व थाना कुड़ी भगतासनी जोधपुर मैं पुलिस टीम पर फायरिंग करने के प्रकरण दर्ज है।
एसपी भार्गव ने बताया कि गुरुवार की रात जैसलमेर पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो चोरी की एवं बदमाशों के बाड़मेर सीमा में आने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ बाड़मेर आनंद सिंह द्वारा सभी थाना अधिकारियों को सघन नाकाबंदी करने के निर्देश दिए गए। थाना अधिकारी सदर बाड़मेर अनिल कुमार द्वारा सरहद मंगने की ढाणी में नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान उत्तरलाई की तरफ से एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। जिसका पीछा थानाधिकारी नागाणा कर रहे थे।
नाकाबंदी में लगी टीम ने स्कार्पियो चालक को रुकने का इशारा किया तो वे जाब्ते को पिस्टल दिखाकर नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। दोनों थानों की पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। पीछा करने पर बदमाशों ने तीन चार राउंड फायर किए। जिसमें थानाधिकारी नागाणा बाल बाल बच गए। आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने के बावजूद भी भागते रहे। आगे जाकर बदमाशों की गाड़ी रेतीली धोरों में फस गई। इस पर स्कार्पियो से उतर कर पैदल पैदल बदमाश भागने लगे। जिन को घेरा देकर तीन जनों को पकड़ा गया, एक भागने में सफल हो गया।
गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी में एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस एवं दो खाली कारतूस जब्त किए गए। बदमाश खेताराम की तलाशी में उसकी पहनी हुई अंडरवियर में छुपा कर रखी 20 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। मुल्जिमों की निशानदेही पर जैसलमेर से चराई गई स्कॉर्पियो सरहद नांद से बरामद की गई। आरोपियों के पास मिली स्कॉर्पियो के चेचिस नंबर भी घिसे हुए हैं। यह गाड़ी भी चोरी की हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Miscreants running away after stealing Scorpio from Jaisalmer opened fire on Barmer police, three miscreants arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: barmer police, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved