अलवर। गोविंदगढ़ के तिलवाड़ गांव में विवाहिता के आत्महत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित पुत्र सोहन लाल और सागर पुत्र बिट्टू दोनों तिलवाड़ गांव के ही रहने वाले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार 2 अप्रैल को विवाहिता के पिता द्वारा थाना गोविंदगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि एक महीने पहले ही उसकी बेटी की शादी हुई थी। उन्हीं के गांव के रोहित और सागर काफी दिनों से उसकी बेटी का पीछा कर परेशान किया करते हैं। शादी के बाद भी दोनों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
शनिवार 1 अप्रैल को दोनों उसकी बेटी को ससुराल में खेत से जबरदस्ती अगवा कर ले गए। ससुराल वालों ने पीछा कर छुड़ाया, दोनों आरोपी भाग गए। घटना के बाद वह अपनी बेटी को गांव ले आया। रविवार रात दोनों लड़कों से परेशान होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ लक्ष्मणगढ़ राजेश शर्मा द्वारा की गई। एसएचओ ताराचंद शर्मा मय टीम द्वारा 48 घंटे के अंदर वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope