• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कूड़ा बीनने वाले अब बोलने लगेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी और सीख रहे संस्कार

Garbage pickers will now start speaking fluent English and learning culture - Alwar News in Hindi

अलवर। अलवर शहर में कूड़ा बीनने वाले ओर नियमित स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को उनके घर के आस पास ही अतिरिकत कक्षाएं लगाकर उन्हें बेसिक पढ़ाने के साथ उनमें संस्कार विकसित किए जा रहे है। गुरुनानक कॉलोनी और दिवाकरी में संस्कार शिक्षा वृक्ष निशुल्क कक्षा में 102 बच्चे नियमित अध्ययन करने आ रहे हैं। यह कक्षाएं शाम को स्कूल टाइम के बाद लगती है जिसमें आने वाले बच्चे उत्साहित हैं।


नेक कमाई की ओर से संचालित संस्कार शिक्षा वृक्ष नि:शुल्क कक्षा में महिला शिक्षकों की व्यवस्था जयपुर की सुमेधा संस्था की ओर से की गई है। सुमेधा की सचिव डा. रश्मि जैन ने बताया कि अलवर में ऐसे और केन्द्र खोले जाएंगे। यहां दो केन्द्रों पर चार महिला शिक्षकों को लगाया गया है। फीडिंग हैंडस के ट्रस्टी पंकज जैन व अमरदीप सिंह सोनी ने बताया कि इन केन्द्रों पर फीडिंग हैंडस की ओर से आवश्यक संसाधन उपलबध कराए जा रहे हैं जिसमें कोई कमी नहीं दी जाएगी।

नेक कमाई फाउंडेशन के मुखय कॉर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने बताया कि गुरुनानक कॉलोनी वाले केंद्र के बच्चो के लिए शिक्षण सामग्री खान चंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट की ओर से शिक्षण सामग्री और फीडिंग हैंड्स जयपुर की ओर से गर्म कपड़े वितरित हुए। कार्यक्रम संयोजक गुरप्रीत सिंह ने संस्कार शिक्षा स्कूल के बारे में जानकारी दी। संरक्षक दौलत राम हजरती, युवा समाजसेवी सौरभ कालरा और गुलशन मनचंदा ने गर्म कपड़े वितरित किए।

कार्यक्रम में शिक्षक निशा दुरेजा ओर सोनम कोर को सममानित किया गया। कार्यक्रम में मत्स्य यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ आशुतोष शर्मा, उमा बजाज, प्रवीन बत्रा, कमला यादव, सोनिका अरोड़ा व अजय आनंद गोयल आदि उपस्थित थे। संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने बताया कि अलवर में ऐसे कई स्कूल चलाए जाएंगे। जिनमें सेवा करने वाले यहां आकर सेवा कर सकते है। इन बच्चो को डॉकटर गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट की ओर से बैग और कपड़े वितरित किए जाएंगे। अंत में संरक्षक दौलत राम हजरती ने आभार जताया। -प्रेस विज्ञप्ति

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Garbage pickers will now start speaking fluent English and learning culture
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar, ragpicker children, school education, extra classes, sanskar shiksha vriksha, gurunanak colony, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved