चंडीगढ़। पंजाब के उर्जा और सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह अपनी समस्याओं का समाधान बाहर ढूंढने की कोशिश न करें। दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब और हरियाणा को कथित रूप से दोषी ठहराने के लिए केजरीवाल द्वारा की जा रही कोशिशों पर टिप्पणी करते हुए राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण के कारण दूसरे हैं। प्रदूषण में फसलों के अवशेष जलाने से निकले धुंआ का प्रतिशत एक चौथाई भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पराली का धुआं सिर्फ कुछ समय के लिए ही समस्या पैदा करता है जबकि दिल्ली प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी इस समस्या में पंजाब और हरियाणा को शामिल करके अपनी गलतियों को दूसरों के सिर पर मड़ रहे हैं। वह दिल्ली के लोगों का ध्यान असली समस्या से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली के प्रदूषण के बड़े स्रोतों का पता लगाने और उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करने संबंधी परामर्श अरविन्द केजरीवाल को देते हुए राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली की समस्या का हल पंजाब या हरियाणा में नहीं बल्कि दिल्ली में ही है और जरूरत है कि आप इस बात को समझें। राणा गुरजीत सिंह ने केजरीवाल से कहा कि बीजिंग ओलंपिक से पहले चीन में भी बहुत धुआं और प्रदूषण था और वहां की सरकार ने कृत्रिम बारिश जैसी आधुनिक वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग कर इस समस्या का समाधान किया। उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली सरकार ऐसे समाधान अपनाने की जगह दूसरे राज्यों पर दोष लगाने की कोशिश क्यों कर रही है?
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope