• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग़ैरकानूनी मुआवज़ा घोटालाः करोड़ों रुपए का गलत लाभ लेने वाले 6 और मुलजिम गिरफ़्तार

Illegal compensation scam: 6 more arrested for taking advantage of crores of rupees - Mohali News in Hindi

मोहाली। एसएएस नगर जिले के गाँव बाकरपुर में अमरूदों के पेड़ लगाकर ग़ैरकानूनी मुआवज़ा लेने के मामले में मंगलवार को 6 और मुलजिमों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों में तीन पुरूष और तीन महिलाएं शामिल हैं। इन्होंने गाँव में ज़मीन एक्वायर करने के दौरान ग़ैरकानूनी तरीकों से करोड़ों रुपए का मुआवज़ा हासिल किया था। अब तक इस घोटाले में 15 मुलजिमों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों में मुलजिम पीडी गुप्ता की पत्नी सुनीता गुप्ता, उसका पुत्र गौरव कांसल, निवासी मकान नं. 199, सेक्टर 18 चंडीगढ़ समेत गाँव बाकरपुर के निवासी गुरमिन्दर सिंह और हरमिन्दर सिंह, उनकी माता सुखराज कौर के इलावा दलजीत सिंह की विधवा अमरीक कौर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि घोटाले की जांच के दौरान ब्यूरो ने राजस्व विभाग, भूमि अधिग्रहण कलेक्टर, गमाडा, सब-रजिस्ट्रार मोहाली, बाग़बानी विभाग आदि से बहुत से दसतावेज़ी रिकार्ड प्राप्त किए हैं। कथित लाभार्थियों की कार्यवाहियों और उनकी भूमिका के बारे विस्तार से विश्लेषण किया है। इस दौरान पता लगा कि इन लाभार्थियों ने अलग-अलग विभागों के कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से ख़ुद को गलत फ़ायदा पहुँचाया है। निष्कर्ष के तौर पर इस मुकदमे में बहुत से लाभार्थियों को मुलजिम के तौर पर नामज़द करने के उपरांत मंगलवार को उनकी गिरफ़्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि पड़ताल के दौरान यह भी देखा गया कि पी. डी. गुप्ता, उसकी पत्नी सुनीता गुप्ता और उनके दोनों पुत्रों गौरव कांसल और अभिषेक कांसल निवासी मकान नं. 199, सेक्टर 18, चंडीगढ़ ने साल 2018 में बाकरपुर गाँव में एक एकड़ ज़मीन ख़रीदी थी। इसमें हरेक मैंबर का बराबर 1/4 हिस्सा था। ज़मीन प्राप्ति की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने धोखे से उक्त ज़मीन पर वर्ष 2016 से अमरूद का बाग़ लगाने का झूठा दावा करके मुआवज़ा लेने के लिए लगभग एक करोड़ रुपए प्राप्त किए। इसलिए पारिवारिक सदस्यों को मुलजिम के तौर पर नामज़द करके गौरव कांसल और उसकी माता सुनीता गुप्ता को गिरफ़्तार किया है।
इसी तरह गाँव बाकरपुर निवासी अमर सिंह के दोनों पुत्र गुरमिन्दर सिंह और हरमिन्दर सिंह और उनकी माता सुखराज कौर ने भी धोखादेही के साथ राजस्व और बाग़बानी विभागों के अधिकारियों की मिलीभगत से उनसे 1.84 करोड़ रुपए प्रति मैंबर मुआवज़े का दावा हासिल किया। उनको इस मामले में मुलजिम के तौर पर नामज़द करके ब्यूरो की तरफ से गिरफ़्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गाँव बाकरपुर के दलजीत सिंह की विधवा अमरीक कौर और उसके लड़के वरिन्दर सिंह ने कथित तौर पर 1.25 लाख रुपए प्रति मैंबर गलत मुआवज़ा लिया है। अमरीक कौर को इस मामले में मुलजिम के तौर पर नामज़द करके गिरफ़्तार कर लिया है। इसके इलावा, ब्यूरो की अलग-अलग टीमों ने अन्य मुलजिमों को पकड़ने के लिए राज्यभर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और यह विशेष आपरेशन आगे से भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Illegal compensation scam: 6 more arrested for taking advantage of crores of rupees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: illegal compensation scam, mohali, sas nagar, vigilance bureau, punjab, chandigarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mohali news, mohali news in hindi, real time mohali city news, real time news, mohali news khas khabar, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved