• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्रांसपोर्ट माफिया पर शिकंजा कसा, दस दिन में अवैध बसें बंद होगी

How to screw the transport mafia, illegal buses will be closed in ten days - Amritsar News in Hindi

अमृतसर। सीएम कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के आदेश के बाद परिवहन विभाग अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हो गया है। डी.टी.ओ. अमृतसर कंवलजीत सिंह ने ट्रांसपोर्ट माफिया पर शिकंजा कस दिया है। इससे पहले भी अवैध व बिना परमिट चलने वाली बसों पर कार्रवाई की जाती रही है लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई रोक दी जाती थी लेकिन अब सी.एम. ने भी अपने आदेश में स्पष्ट कह दिया है कि चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता की बसें हों, यदि उनके पास सही दस्तावेज नहीं हैं तो बसों को बंद कर दिया जाए और पूरे राज्य में 10 दिन के भीतर अवैध रूप से चलने वाली बसों को बंद किया जाए।

जानकारी के अनुसार डी.टी.ओ. कंवलजीत सिंह ने अलग-अलग सड़कों पर ट्रैप लगाकर 50 से ज्यादा बसों के दस्तावेजों की जांच की जिनमें खामियां देखते हुए 10 बसों के मौके पर ही चालान कर दिए गए और 3 बसों को बंद कर दिया गया। हालांकि विभाग की इस कार्रवाई से बस ऑप्रेटरों व ट्रक ऑप्रेटरों में काफी रोष है और अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन सी.एम. के आदेश के आगे किसी की भी नहीं चल रही है। इससे पहले भी मिनी बस मालिकों ने परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई के खिलाफ धरना दिया था लेकिन अब इस कार्रवाई के आदेश खुद सी.एम. ने दिए हैं इसलिए कोई भी नेता अब डी.टी.ओ. की इस कार्रवाई में दखल नहीं दे सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह भी अपने आदेश में किसी का दखल सहन नहीं करते हैं फिलहाल सी.एम. के इस आदेश के बाद बस मालिकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
2 महीने में बंद की 7 बसें व 22 के काटे चालान
अवैध बसों को बंद करने के सी.एम. के आदेश मिलते ही पूरे पंजाब में अवैध बसों पर युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इससे पहले परिवहन विभाग ने अवैध बसों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पिछले 2 महीनों की चैकिंग के दौरान डी.टी.ओ. अमृतसर 7 बसों को बंद कर चुका है और अलग-अलग मामलों में 22 बसों के चालान किए जा चुके हैं। इसके अलावा वीडियो कोच बसों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया गया है लेकिन विधान सभा चुनाव होने के कारण राजनीतिक दखलअंदाजी काफी रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-How to screw the transport mafia, illegal buses will be closed in ten days
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, hindi news, screw the transport mafia, illegal buses, close, ten days, news in hindi, amritsar news, amritsar news in hindi, real time amritsar city news, real time news, amritsar news khas khabar, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved