• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्रैड एक आइकॉन हैं, और मैं चाहता था कि सॉनी भी वैसे ही हो : जोसेफ कोसिंस्की

Brad is an icon, and I wanted Sonny to be like that too: Joseph Kosinski - Mumbai News in Hindi

मुंबई। एप्पल ओरिजिनल फिल्म्स और टॉप गन मैवरिक की टीम लेकर आ रही है एक्शन और रोमांच से भरपूर फीचर फिल्म 'एफ1- द मूवी', जिसमें ऑस्कर विजेता ब्रैड पिट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है। वहीं, फिल्म को जेरी ब्रुकहाइमर, कोसिंस्की, सात बार के फॉर्मूला 1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन, ब्रैड पिट, डीडी गार्डनर, जेरेमी क्लेनर और चैड ओमान ने निर्मित किया है। इस शानदार टीम में जब लुईस हैमिल्टन जैसे अनुभवी रेसर निर्माता के तौर पर जुड़े और माहिर लेखक एरेन क्रूगर ने स्क्रीनप्ले की कमान संभाली, तो मेकर्स ने लीड रोल- सॉनी हेज़ के लिए जिस पहले नाम को चुना, वे थे- ब्रैड पिट। निर्देशक कोसिंस्की बताते हैं, "ब्रैड पिट ने इस भूमिका में वह सब कुछ दिया, जिसकी हमें जरूरत थी। उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म को एक नई ऊर्जा दी है।" निर्देशक जोसेफ कोसिंस्की कहते हैं, "ब्रैड एक आइकॉन हैं, और मैं चाहता था कि सॉनी हेज़ भी वैसे ही आइकॉनिक लगे। वैसे तो यह किरदार ब्रैड के लिए ही लिखा गया था, लेकिन उन्होंने उसे और भी ऊँचाई पर पहुँचा दिया। उन्हें इस किरदार यानि सॉनी हेज़ से क्या चाहिए था, इसकी समझ उनमें बहुत स्पष्ट थी। वे न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक शानदार निर्माता भी हैं। वे स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म के हर पहलू में शामिल रहे। और सबसे खास बात, वे स्वाभाविक रूप से एक जबरदस्त ड्राइवर हैं, जिन्हें रेसिंग से सच में प्यार है। यदि उनमें ये सभी खूबियाँ न होतीं, तो शायद यह फिल्म बन ही नहीं पाती।"
एफ1- द मूवी में ब्रैड पिट के साथ डैमसन इद्रिस, केरी कॉन्डन, टोबायस मेंज़ीज़, किम बॉडनिया और जेवियर बार्डेम जैसे शानदार कलाकार भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग असली ग्रैंड प्री वीकेंड्स के दौरान हुई, जब पूरी टीम असली रेसिंग ट्रैक्स पर प्रोफेशनल टीम्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी। एप्पल ओरिजिनल फिल्म्स और वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं मोनोलिथ पिक्चर्स / जेरी ब्रुकहाइमर / प्लान बी एंटरटेनमेंट / डॉन अपोलो फिल्म्स प्रोडक्शन- जोसेफ कोसिंस्की निर्देशित फिल्म 'एफ1 द मूवी', जो दुनियाभर में वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा वितरित की जाएगी। भारत में यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमा और आईमैक्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Brad is an icon, and I wanted Sonny to be like that too: Joseph Kosinski
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, apple original films, top gun maverick, action, adventure, feature film, f1 - the movie, brad pitt, joseph kosinski, jerry bruckheimer, lewis hamilton, dd gardner, jeremy kleiner, chad oman, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved