श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सोपोर इलाके के डांगरपोरा गांव में ये आतंकवादी मारे गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, मारे गए आतंकवादियों की सटीक पहचान की जा रही है, लेकिन दोनों एलईटी संगठन से हैं। मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सोपोर में एक तलाशी अभियान चलाया।
राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों की गांव में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया और शैक्षिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है।
(IANS)
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope