श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंक का पर्याय बन चुके लश्कर कमांडर अबु दुजाना को कल सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड में मार गिराया। अब कश्मीर में लश्कर के नए कमांडर को लेकर खबर आ रही है कि अबु दुजाना की जगह अबु इस्माइल ले सकता है। ज्ञातव्य है कि अबु इस्माल वहीं आतंकी है जिसने पिछले माह अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था। ज्ञातव्य है कि इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। अबु इस्माइल पिछले तीन साल से कश्मीर घाटी में सक्रिय है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कश्मीर में अबु इस्माइल बैंक डकैती, अमरनाथ यात्रियों पर हमले सहित कई आतंकी घटनाओं में शामिल रह चुका है। अबु इस्माइल तीन साल पहले कश्मीर आया था। इसके बाद उसे साउथ कश्मीर में लश्कर का कमांडर बना दिया गया। अब अबु इस्माइल कश्मीर के पंपोर इलाके में रहकर आतंकी वारदात को अंजाम दे रहा है। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से इस्माइल घाटी में ज्यादा सक्रिय हो गया।
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope