ऊना। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 55 कॉन्सटेबल व 10 वाहन चालक पदों के रिक्त पदों के लिये भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से आरंभ हो रही है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019 है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिये पुरूष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं जबकि कॉन्सटेबल ड्राइवर पद के लिए केवल पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता हिमाचल का मूल निवासी होना चाहिए तथा उसका नाम प्रदेश के किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास भारी वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है। उन्होंने आवेदन करने हेतु वेबसाइट recruitment.hppolice.gov.in पर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट के हेल्प मेन्यू में जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित की ,कनाडा के नागरिक फ़िलहाल भारत नहीं आ सकेंगे
कहानी करप्शन की-4 : डॉ. प्रमिला जैन को संतुष्ट करने लिए स्वर्ण विहार में आवंटित कर दीं 6 दुकानें
कनाडा में गैंगेस्टर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या,लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
Daily Horoscope