धर्मशाला। उप शिक्षा निदेशक कांगड़ा कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा से सम्बन्धित समस्त राजकीय, निजी वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च पाठशालाएं, सभी शैक्षणिक संस्थान और निजी (एडेड और अन-एडेड) और अकादमियों के साथ शैक्षिक कोचिंग केन्द्र/कांगड़ा जिले के जिला/सार्वजनिक पुस्कालय तत्काल प्रभाव से 31 मार्च, 2020 तक बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि छात्र केवल बोर्ड परीक्षा तथा वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने/उपस्थित होने के लिए स्कूल में भाग लेंगे। सभी शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी सदस्य अगले आदेश तक कार्यालय में सामान्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इस अवधि के दौरान किसी भी बड़ी सभा/भीड़ से बचने के लिए कहें। छात्रों को स्वास्थ्य मंत्रालय तथा भारत सरकार/प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी की गई सलाह/निर्देशों/दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देहरा उपमण्डल में ड्राइविंग टेस्ट स्थगित: वहीं एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मण्डल देहरा में दिनांक 19, 25 एवं 30 मार्च को आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट व वाहन पासिंग को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के ख़तरे की गम्भीरता के चलते सरकार के आदेशों का पालन करते हुए यह टेस्ट स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के दौरान भीड़ एकत्रित होती है, अतः भीड़ से बचने के लिए फिलहाल इसे स्थगित किया गया है।
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope