शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिमला जिला की रामपुर तहसील के दौरे के दौरान 90 करोड़ की परियोजनाएं जनता को समर्पित की। उन्होंने घानवी में जनसभा में ग्राम पंचायत शिंगला के रानी रतना कुमारी मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में 2.26 करोड़ रुपये से निर्मित विज्ञान खंड, तकलेच में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु औषधालय, ग्राम पंचायत अड्डू के बरोली में टांगरी नाला से धोना के लिए ग्रेवेटी जलापूर्ति योजना के शुभांरभ की घोषणाएं की। उन्होंने 3.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खराहन खड्ड से जाहू, खुन्नी, कोफरधार के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना का भी लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तकलेच के अंतर्गत तकलेच में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप-तहसील कार्यालय के लोकार्पण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दोफडा में 82 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पयेजल योजना और डकोलर में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डकोलर-फेनीधार तथा शिंगला ग्रेवेटी जलापूर्ति योजना का भी शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope