• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएनसी सिरसा में उद्यमी बाज़ार का आयोजन सफ़लतापूर्वक संपन्न

Udyam Bazaar successfully organised at GNC Sirsa - Sirsa News in Hindi

सिरसा। विद्यार्थियों को उनके व्यावसायिक विचारों को वास्तविकता में बदल पाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित उद्यमी बाज़ार आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. मीत के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय उद्यमी बाजार के समापन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने की। उद्यमी बाज़ार के अंतिम दिन मेहँदी व नेल आर्ट इत्यादि से संबंधित बाज़ार में पचास से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाई। उद्यमी बाज़ार में महाविद्यालय के महिला स्टाफ स्टाफ़ व छात्राओं ने मेहँदी लगवाने व नेल पेंट करवाने के साथ साथ संबंधित चीज़ों की खरीददारी भी की जिससे सहभागिता दर्ज़ करवाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने कहा विद्यार्थियों को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अपने व्यवसायिक विचारों को वास्तविकता में बदलने के अवसर प्रदान करने वाले इस फलप्रद व अति-उपयोगी आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ के प्रति साधुवाद व्यक्त करते डा. संदीप गोयल ने कहा कि उद्यमी बाज़ार जैसे आयोजन विद्यार्थियों को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करते हैं जिनसे उनको व्यवसायिक कौशलता हासिल होती है। इस अवसर अपने संबोधन में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. मीत ने कहा कि उद्यमी बाज़ार जैसे आयोजन विद्यार्थियों के लिए आत्मनिर्भर बनने में महत्वपूर्ण भूमिका के अलावा उनमें नवाचार व रचनात्मकता की भावना को विकसित करने में मददगार साबित होते हैं। उद्यमी बाज़ार के दोनों दिन चाहत के निर्देशन में ज्योति, प्रतिष्ठा, रक्षा, विशाखा, मनप्रीत, गगन, बबिल, रमन, राकेश, अंकुश, सूरज के राबता बैंड ने लाइव म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियों से समय को बांधे रखा। इस उद्यमी बाज़ार के आयोजन को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों डा. हरविंदर कौर, डा. कर्मजीत कौर, डा. मंजू कंबोज, प्रो. गीता कुमारी, प्रो. मीनाक्षी, डा. शोभा, डा. वंदना कटोच, डा. सरोज बाला, एलए निशा, एलए सरिता के अलावा कुलदीप अरोड़ा व कर्मवीर कौशिक ने भी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर डा. अनुदीप गोयल, प्रो. मनदीप कौर, डा. पूनम सेतिया, प्रो. नीरू, प्रो. मनजीत कौर, प्रो. अमनदीप कौर, प्रो. निशा, डा. पवनवीर कौर, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. शिखा शर्मा, प्रो. वंदना, डा. पूनम सेठी, प्रो. मीनू, प्रो. दीक्षा, डा. प्रियंका, डा. हरविंदर सिंह, डा. अशोक कुमार, डा. लखवीर सिंह सहित शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने विशाल संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Udyam Bazaar successfully organised at GNC Sirsa
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sirsa, udyam bazaar\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, sirsa news, sirsa news in hindi, real time sirsa city news, real time news, sirsa news khas khabar, sirsa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved