- आरोपी दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल यूपी से खरीदकर लाया था
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानीपत। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बलजीत नगर नाका पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुभाष निवासी पिलखनी मेनपुरी यूपी हाल किरायेदार गंगाराम कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान एक संदिग्ध किस्म का युवक शिव चौक की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ किया तो उसने अपनी पहचान सुभाष पुत्र अजब सिंह निवासी पिलखनी मेनपुरी यूपी हाल किरायेदार गंगाराम कॉलोनी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 महीना पहले यूपी के कैराना से एक भूरा नाम के युवक से 5 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलता था।
बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope