नूंह। मेवात ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले 18 गांवों के मिडिल
स्कूल के विधार्थियों के लिए एसआरएफ फाउंडेशन तथा सन राइज स्पोर्ट्स
इण्डिया द्वारा चलाये जा रहे बैडमिंटन खेल कार्यक्रम के तहत सेंट्र्रल लेवल
बैडमिंटन प्रतियोगिता को मंगलवार को शुभारंभ हो गया। दो दिवसीय इस
प्रतियोगिता का शुभारंभ धर्मपाल राठी उपाध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ द्वारा
दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो दिवसीय बैडमिंटन
प्रतियोगिता में करीब 504 लड़के - लड़कियां भाग ले रहे हैं। राठी ने कहा कि
खेलों से दौलत और शौहरत दोनों कमाई जा सकती है। मेवात में प्रतिभाओं की कमी
नहीं है ,अगर जरुरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन की है। धर्मपाल राठी ने
कहा कि उनकी टीम पंजाब रॉयल्स प्रो रेसलिंग लीग में लगातार दो बार से विनर
रही है। इस बार मेवात के मशहूर पहलवान नासिर हुसैन भी उनकी टीम हिस्सा रहे।
कुश्ती की तरह कबड्डी , खो - खो , बैडमिंटन इत्यादि खेलों की तरफ लोगों
का रुझान बढ़ रहा है। सन राइज स्पोर्ट्स इंडिया के पीसी गुप्ता बोले कि इस
कार्यक्रम द्वारा चयनित 20 खिलाडियों के प्रशिक्षण की जिम्मेवारी उनकी
संस्था उठाएगी।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope