• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार व्यापारी और आम जनता से की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफलः बजरंग गर्ग

Government has completely failed to protect businessmen and general public: Bajrang Garg - Hisar News in Hindi

हिसार। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने नूंह, मेवात, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिलों के व्यापारी, उद्योगपति और आम जनता से बातचीत करने के बाद कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का यह कहना कि हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं की जा सकती, गलत है। क्योंकि हर व्यक्ति से टैक्स तो लिया जा रहा है, अगर मुख्यमंत्री जनता की सुरक्षा नहीं कर सकते तो उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन, हरियाणा सरकार व्यापारी और आम जनता की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि नूंह दंगे के कारण 2 पुलिस कर्मचारी व 4 व्यक्तियों सहित 6 लोगों की मौत होना बहुत दुखद है।दंगाईयों द्वारा दुकानें, फैक्ट्री, मोटर साइकिल शोरुम आदि लूटना और गाडि़यों सहित दुकानें जलाने से लगभग 250 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। सरकार तुरंत प्रभाव से मृतक परिवार को 1 करोड रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। व्यापारियों का जो करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है, उसकी तुरंत पूरी भरपाई की जाए। लूटपाट व आगजनी करने वाले दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करते हुए उनकी प्रॉपर्टी जप्त की जाए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को पता था कि पहले से ही टकराव के हालात मेवात में बने हुए थे। मगर, सरकार के पास सारी जानकारी होने के बावजूद अहिंसा को रोकने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध ना करें पर भी सरकार शक के घेरे में आती है। अगर सरकार समय रहते कानून व्यवस्था कंट्रोल करती तो जान-माल का भारी नुकसान नहीं होता।
गर्ग ने कहा कि हरियाणा में बार-बार दंगे होने से व्यापार व उद्योग ठप्प होते जा रहे हैं। व्यापारी हरियाणा से पलायन कर रहे। सरकार को दंगे करने वाले और दंगे भड़काने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए अगर सरकार ने व्यापारी की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध नहीं किए। नुकसान की भरपाई नहीं की तो व्यापार मंडल हरियाणा बंद करके सड़कों पर उतरेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government has completely failed to protect businessmen and general public: Bajrang Garg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hisar, provincial president, haryana pradesh trade board, bajrang garg, businessmen, industrialists, general public, nuh, mewat, gurugram, palwal, faridabad districts, chief minister, manohar lal khattar, statement, tax, failure, protecting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hisar news, hisar news in hindi, real time hisar city news, real time news, hisar news khas khabar, hisar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved