• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोविड-19 : हरियाणा में छात्रावास खाली करने के निर्देश

Kovid-19: Instructions to vacate hostel in Haryana - Chandigarh News in Hindi

नई दिल्ली/चंडीगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रों को छात्रावास खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने गोद लिए गांवों में कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता फैलाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आर.सी. कुहाड़ ने कहा, "विश्वविद्यालय स्तर पर मास्क व सैनिटाइजर की उपलब्धता के संबंध में मेडिकल ऑफिसर को निर्देशित किया है। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने व गोद लिए गए गांवों में जागरूकता और बचाव अभियान शुरू करने के लिए समिति गठित की गई है।"

कुलपति ने कहा, "कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अधिसूचना जारी कर कक्षाएं आगामी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, सेमिनारों आदि को भी रद्द कर दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "अधिकारियों व शिक्षकों के साथ हुई बैठक में छात्रावासों को पूरी तरह से खाली करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है।"

संबंधित अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद कुलपति ने कहा, "हरियाणा का केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ कोरोना वायरस के खतरे से बचाव के लिए पूरी तरह से प्रयारत है। इस संबंध में सोमवार को विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, अधिष्ठाताओं व शिक्षकों के साथ बैठक की गई है।"

प्रो. कुहाड़ ने कहा, "यह संकट समूचे विश्व के समक्ष है, ऐसे में शिक्षण संस्थान होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसी जिम्मेदारी को समझते हुए विशेष रूप से सैनिटाइजर और मास्क का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त छात्रावासों को पूरी तरह से खाली करवाया जा रहा है और परिसर में उपलब्ध शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, कामगारों को बचाव के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।"

--IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kovid-19: Instructions to vacate hostel in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, corona virus, kovid-19, corona virus infection, universities, hostel evacuation instructions, central university, vice chancellor rc kuhar, mask and sanitizer, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved