• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचकूला में 11961 लाख रुपए के विकास कार्यो की सौगात देंगे सीएम

CM will give Rs. 11961 lakh development work to Panchkula - Chandigarh News in Hindi

पंचकूला । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चण्डीगढ से रिमोट का बटन दबाकर 3 मार्च को सुबह 10 बजे करोड़ों रुपए की पांच विकास परियोजनाएं पंचकूला के नागरिकों समर्पित करेगें। इसके साथ ही 4 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 11961.38 लाख रुपए की 9 विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाईव सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया जाएगा। इसमें अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका की विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहेंगें।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 मेें 500 लाख रुपए की लागत बने हुए महिला छात्रावास के अलावा हिपा की डिविजन लेवल के प्रशिक्षण केन्द्र के भवन का लोकार्पण करेंगें। सैक्टर 25 में बने इस सैंटर पर 901.98 लाख़ रुपए से की लागत आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर निगम द्वारा 1400 लाख़ रुपए की लागत से शहर में लगाए गए 308 सीसीटीवी कैमरों व दो ड्रोन कमरों का लोकार्पण करने के अलावा माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 40 लाख रुपए की लागत से बने नारायणी अराधना स्थल तथा रायपुर रानी खण्ड के गांव समलेहडी के अपग्रेड हुए राजकीय उच्च विद्यालय के भवन कोे भी समर्पित करेंगें। इस भवन के निर्माण पर 68.83 लाख रुपए की लागत आई है।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा सैक्टर 39 चण्डीगढ में बनाए जाने वाले 12 सरकारी मकानों के निर्माण का नीवं पत्थर रखेंगें। एक कनाल क्षेत्र में बनने वाले इन मकानों के निर्माण पर 722.57 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही माता मनसा देवी कॉम्पलेक्स में 500 लाख़ रुपए की लागत से बनने वाले संस्कृत महाविद्यालय, गावं खेड़ावाली में 44 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले एनएम, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल तथा पुरातत्व विभाग के सैक्टर 5 में 7800 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राज्य स्तरीय म्यूजियम की भी आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CM will give Rs. 11961 lakh development work to Panchkula
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana chief minister manohar lal, haryana cm, cm manohar lal, haryana news hindi, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved