सूरत। गुजराम में कांग्रेस को बडा झटका लगा है। सूरत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरू गजेरा ने अपने नौ समर्थकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सूरत कांग्रेस में गुटबाजी के कारण ही उन्हें विधानसभा में जीत नहीं मिल पाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले 68 वर्षीय गजेरा ने हालांकि तत्काल बीजेपी में शामिल होने से इनकार किया है लेकिन यह संकेत जरूर वह अपनी पुरानी पार्टी में लौट सकते हैं। गजेरा ने कहा, ‘मैंने पाया कि गुटबाजी के कारण विधानसभा चुनाव में मेरी हार हुई।
मैंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए काम किया है और पाया कि इस तरह की अंतर्कलह बीजेपी में नहीं है। मैंने अभी तक किसी राजनीतिक दल को ज्वॉइन करने का निर्णय नहीं लिया है लेकिन अगर कोई व्यक्तिगत रूप से मुझसे संपर्क करेगा तो मैं जरूर ज्वॉइन करूंगा।’
पूर्व विधायक गजेरा ने आगे बताया, ‘वराछा से मेरी हार के बाद, मैं खुद को घर में कैद कर लिया और कांग्रेस की किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया। अंतत: मैंने इस्तीफा देने की निर्णय लिया।’ गजेरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा कि वह अभी भी अपरिपक्त हैं। ‘लोग राहुल गांधी से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं। मैं पीएम मोदी की बहुत प्रशंसा करता हूं।’
गौरतलब है कि धीरू गजेरा ने पिछले साल नवंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने वराछा रोड सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2007, 2012 और 2017 में तीन बार विधानसभा चुनाव और 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाए।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope