• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फॉरेंसिक रनवे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एनएसआईटी की वंशिका ने बाजी मारी

NSITs Vanshika wins Forensic Runway National Competition - Ahmedabad News in Hindi

अहमदाबाद। देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत फॉरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों के लिए विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मिस्ट्री 3.0 संपन्न हुई जिसमें अहमदाबाद के जेतलपुर में स्थित नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के फॉरेंसिक साइंस में अध्ययनरत वंशिका दीपक जयसिंघानी ने फॉरेंसिक रनवे सोलो प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया l संस्थान के दल में वंशिका जयसिंघानी, लय द्विवेदी, गौरव आचार्य, प्रमोदिका भाटी, अमतुसजरा खंडवावाला व पल व्यास शामिल थे l एनएसआईटी जेतलपुर के कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि वंशिका जयसिंघानी ने सबसे रचनात्मक और अनोखी श्रेणियों में से एक— फॉरेंसिक रनवे में भाग लिया। उन्होंने अपना परिधान “ए वॉकिंग क्राइम सीन” शीर्षक से प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने स्वयं को एक हत्या जांच की प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति के रूप में रूपांतरित किया। इस परिधान में फोरेंसिक विज्ञान के तत्वों—क्राइम सीन टेप, फिंगरप्रिंट, डीएनए पैटर्न और अपराध साक्ष्यों के प्रतीकों को शामिल किया गया था, जिससे वह एक जीवंत अपराध स्थल जैसा प्रतीत हो रहा था। अपनी सशक्त प्रस्तुति और अभिनव डिजाइन के माध्यम से वंशिका ने जांच और न्याय की कहानी को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों और निर्णायकों को गहराई से प्रभावित किया।
उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें 19 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान दिलाया, जो संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बना और एनएसआईटी जेतलपुर की उपलब्धियों में एक और प्रतिष्ठित उपलब्धि जोड़ दी। इससे पूर्व फॉरेंसिक आई क्यू प्रतियोगिता में संस्थान के लय द्विवेदी, प्रमोदिका भाटी, वंशिका दीपक, अमतुसजरा खंडवावाला एवं गौरव आचार्य के ग्रुप ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर फाइनलिस्ट थर्ड राउंड में जगह बनाई l
आई क्यू के पहले राउंड में फॉरेंसिक साइंस के जो प्रश्न पूछे गए उनका तेजी से सटीक उत्तर प्रेजेंस ऑफ माइंड के साथ दिया जाना अपेक्षित था, इसी तरह से दूसरे राउंड में हु एम आई मैं तेज याददाश्त के आधार पर फॉरेंसिक साइंस व अपराध से जुड़े प्रसिद्ध व्यक्तित्व की पहचान कर जवाब दिए जाने थे तथा तीसरे क्लू इट ऑर लॉस इट राउंड के तहत सबूत की तस्वीर दिखाकर उसकी पहचान की प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें अवलोकन शक्ति तथा व्यवहारिक ज्ञान की परीक्षा की गई l संस्थान के कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने दल की उपलब्धि पर बधाई दी है l

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NSITs Vanshika wins Forensic Runway National Competition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ahmedabad, vivekanand global university, jaipur, mystery 30, forensic science, national competition, vanshika jaisinghani, forensic runway, narnarayan shastri institute of technology, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ahmedabad news, ahmedabad news in hindi, real time ahmedabad city news, real time news, ahmedabad news khas khabar, ahmedabad news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved