• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

UCC पर राज्यों ने तेजी से काम करना शुरू किया, केंद्र को विधि आयोग की रिपोर्ट का इंतजार : अर्जुन राम मेघवाल

States have started working rapidly on UCC, Centre is waiting for Law Commissions report: Arjun Ram Meghwal - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने के सवाल पर कहा है कि इस पर राज्य सरकारों ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है और केंद्र को विधि आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है।
आईएएनएस के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यह मसला बहुत पुराना है। संविधान सभा की बहस में बाबा साहेब अंबेडकर ने इसकी (समान नागरिक संहिता) वकालत की थी। राज्य सरकारों ने इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। गोवा में यह पहले से ही लागू है और अब उत्तराखंड ने लागू कर दिया है।

मेघवाल ने आगे कहा कि विधि आयोग इस पर विचार कर रहा है और इसकी रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार अपने अगले कदम के बारे में बताएगी।

बता दें कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने शुक्रवार को समान नागरिक संहिता की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। उत्तराखंड सरकार ने इससे पहले रिपोर्ट के मुख्य अंश ही जारी किए थे। लेकिन, शुक्रवार को शाम से पूरी रिपोर्ट आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर रिपोर्ट को देख सकता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन विश्व हिंदू परिषद के समान नागरिक संहिता और समान जनसंख्या नीति लागू करने की मांग को फिर उठाने के बाद यह मुद्दा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और संवेदनशील होता जा रहा है। केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है।

राज्य स्तर पर भाजपा की सरकारों ने इसे लेकर कदम बढ़ा दिए हैं। भाजपा की केंद्र सरकार इस पर लोगों और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया पर खास नजर बनाए हुए है। वहीं, सरकार को समान नागरिक संहिता के मामले में विधि आयोग की रिपोर्ट का भी इंतजार है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-States have started working rapidly on UCC, Centre is waiting for Law Commissions report: Arjun Ram Meghwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: arjun ram meghwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved