नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को 2009 से 2017 के बीच गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत ने एनएसई की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को 4 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ईडी रामकृष्ण और पांडे का एक साथ बयान दर्ज करना चाहती है।
ईडी का मामला सीबीआई की एफआईआर के आधार पर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश पर जांच एजेंसी ने यह मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने पिछले शुक्रवार को संजय पांडे का बयान दर्ज किया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। सीबीआई अधिकारियों ने इस मामले में मुंबई, पुणे और देश के कई अन्य हिस्सों में भी छापेमारी की थी।
--आईएएनएस
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
रामलीला मैदान में किसान महापंचायत, कृषि मंत्री से की प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope