• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली : 2 माह से गटर में जा रहा पीने का पानी

Delhi: 2 Months drinking water which is in the gutter - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। दिल्ली में जहां एक ओर पानी के संकट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी है, वहीं पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पिछले दो महीने से जारी सीवर कार्य के दौरान पीने का पानी गटर में जा रहा है, आलम यह है कि गटर में पानी जमा होने से सडक़ का कटान शुरू हो गया है और स्थानीय लोगों को सडक़ के बैठने का डर सता रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शकरपुर इलाके के मेन बाजार में पिछले दो महीने से सीवर लाइन का काम चल रहा है। सडक़ के बीचों बीच बने सीवर के साथ दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन भी गुजर रही है। इस पाइपलाइन के जरिए ही लोगों के घरों में पानी सप्लाई होता है। वह पाइपलाइन बीते दो महीने से टूटी हुई है, जिसकी शिकायत करने पर विभाग के अधिकारियों ने एक बार तो जोड़-तोड़ कर उसे ठीक कर दिया, लेकिन पानी का लगातार रिसाव अभी भी जारी है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवर का पानी गड्ढे में भर जाने के कारण टूटी पाइपलाइन से उनके घरों में सीवर का पानी आ रहा है, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बना हुआ है। वहीं गटर में पानी जमा हो जाने के कारण मिट्टी का कटान शुरू हो गया है और मिट्टी धीरे धीरे बैठ रही है और सडक़ महीने दो महीने में फिर से बैठ सकती है।

वहीं मौके पर काम करा रहे जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र ने पीने के पानी की समस्या पर आईएएनएस को बताया, ‘‘वह कई बार दिल्ली जल बोर्ड से पानी की पाइपलाइन के टूटे होने की शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी बात तो सुनते हैं पर कार्रवाई नहीं करते। गटर में पानी जमा होने के कारण ही उन्हें अपना काम निपटाने में इतना समय लगा। अगर समय रहते पानी की पाइपलाइन को ठीक कर लिया जाता तो स्थानीय लोगों को इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता।’’

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। न तो इलाके की निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी ने कोई सुध ली है और न ही विधायक नितिन त्यागी ने। निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी भाजपा से और विधायक नितिन त्यागी आप से हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi: 2 Months drinking water which is in the gutter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, months, drinking water, gutter, aap bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved