• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सूरजपुर डबल मर्डर केस के दोषी को मिले मृत्युदंड की सजा : टीएस सिंह देव

Surajpur double murder case convict should be given death penalty: TS Singh Deo - Raipur News in Hindi

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हुई निर्मम हत्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, सोमवार की रात अपराधी ने हेड कांस्टेबल के घर में घुसकर धारदार हथियार से उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।

सूरजपुर डबल मर्डर को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने आईएएनएस को बताया कि यह बहुत ही असामान्य घटना थी। इसको लेकर जो तथ्य सामने आए हैं, वो इस बात को दर्शाते हैं कि दोषी के संदर्भ में बहुत गंभीर लापरवाही हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में जिला बदर के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को सूरजपुर में खुलेआम घूमने दिया गया। अगर आरोपी को जिला बदर में रहने के दरमियान ही हिरासत में ले लिया जाता और यह सुनिश्चित किया जाता कि वो जिले में नहीं रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती।

टीएस सिंह देव ने बताया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दंड देना कानून प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन, यह उचित प्रकरण है जिसमें सबसे कड़ी सजा, मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए। कानून प्रक्रिया के तहत होने वाली इस सजा से मरने वाली बेटी और उसकी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र, झारखंड में अलग-अलग चुनाव कराने को लेकर टीएस सिंह देव ने चुनाव आयोग की निंदा की। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग की आलोचना करना चाहूंगा कि उन्हें जिन चार राज्यों में एक साथ चुनाव कराने थे, इसमें उन्होंने अपनी जवाबदेही को त्याग कर दो-दो राज्यों में अलग-अलग चुनाव कराने का निर्णय लिया। उन्होंने भाजपा को भरपूर लाभ पहुंचने का अवसर दिया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Surajpur double murder case convict should be given death penalty: TS Singh Deo
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raipur, chhattisgarh, former deputy chief minister, ts singh deo, head constable, murder, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved