छपरा। बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से राजद नेता सुनील राय को कुछ लोग उठाकर अपने साथ ले गए। राय युवा राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तड़के किसी ने फोनकर राय को घर से बुलाया और फिर उन्हें एक स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए। स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने सुनील राय के ऑफिस के पास से उनका अपहरण किया है।
सुनील राय के पिता रामविलास राय ने बताया कि सुबह किसी ने उनके बेटे को फोन करके बुलाया। जिसके बाद सुनील राय अपने घर के पास स्थित कार्यालय के पास पहुंचे और उसी समय सफेद स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींचकर अपनी स्कॉर्पियो में बैठा लिया और फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इधर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छपरा (सारण) सुनील राय के अपहरण मामले में अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए सारण पुलिस द्वारा एस आई टी का गठन करते हुए छापामारी की जा रही है।
घटना के विषय में सभी आयामों पर जांच की जा रही है, ताकि घटना का उद्भेदन एवं अपहृत की बरामदगी हो सके।(आईएएनएस)
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope