यह बात हम सभी जानते है कि इंसान अपनी हस्तरेखा के माध्यम से भूतकाल,
वर्तमान और भविष्य तीनों के बारे में पता लगाया जा सकता है। ज्योतिष
शास्त्रों के अनुसार, इंसान के विभिन्न अंगों के जरिए इंसान के भविष्यवाणी
की जा सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समुद्रशास्त्र में इंसान के न सिर्फ हथेली पर बनने
वाली रेखाओं और निशानों से जातक के स्वभाव और भविष्य की बाते मालूम होती है
बल्कि पैर के तलवे को देखकर भी भविष्यवाणी की जाती है।
समुद्रशास्त्र
में पैर के तलवों को लेकर कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें देखकर आसानी
से भविष्य की कई बातें को जान सकते हैं, समुद्रशास्त्र की कुछ बातें आइए
जानते हैं।
समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर के तलवे काले होते हैं
उन्हें जीवन में अक्सर धन की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोग बीमारी
और संतान संबंधी परेशानी से जुझते रहते हैं।
एक ऐसी रेखा जो एड़ी से निकलकर
अंगूठे के बीच तक पहुंच रही है तो यह धन के मामले में बड़ा ही शुभ है।
अगर
आपका तलवा सपाट है यानि तलवे में गड्ढा नहीं है तो इसका मतलब है कि आप
खुले विचारों वाले व्यक्ति और महत्वाकांक्षी होते हैं। ऐसे पैरों को
भाग्यशाली भी माना जाता है।व्यक्ति लालच में आकर अपराध भी कर बैठते हैं।
अगर पैर की उंगलियों के बीच खाली जगहें
दिखाई देती हो तो आपको धन संभालकर खर्च करना चाहिए क्योंकि इन्हें जीवन में
कई बार धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सांवले और मटमैले रंग के तलवे वाले आमतौर पर खुशहाल होते हैं। यह धनवान होते हैं और जीवन में खूब सैर-सपाटा करते हैं।
सफेद रंग के तलवे होने का मतलब यह है कि व्यक्ति जीवन भर संघर्ष करने वाला होगा।
जानिए अपना लग्न राशि पर आधारित साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 जनवरी
इस दिशा में सीढ़ियों का निर्माण करने से रहता है स्वास्थ्य अच्छा और धन-संपत्ति
व्यवसाय में नुकसान या नौकरी में अड़चन आ रही है तो करें ये उपाय
Daily Horoscope