हम सब जो फल, सब्जियां, अनाज खाते हैं उनका संबंध ग्रहों से होता है।
यदि आप कोई विशेष फल ज्यादा खा रहे हैं, तो उस फल का संबंध जिस ग्रह से है
तो उस ग्रह का प्रभाव आपके जीवन में बढ़ जाएगा। ऐसे में आपको यह जानना बेहद
जरूरी है कि वह ग्रह आपके भविष्य को संवारने में मदद कर रहा है या आपके
जीवन में बाधाएं खड़ी कर रहा है?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खाने-पीने की चीजों का संबंध इन ग्रहों से है
सूर्य- सूर्य का संबंध सूखा नारियल का गोला, खजूर का फल, केसर, बड़ी इलायची से है।
चंद्रमा- चंद्रमा का संबंध पानी वाले नारियल, लीची, खरबूजा, तरबूज, खीरा, नींबू, खुशबूदार बासमती चावल से है।
मंगल- मंगल का संबंध लाल मिर्च, काली मिर्च, जायफल, लौंग, तीखे मसाले, सरसों का साग, कटहल, सोयाबीन से है।
बुध- बुध का संबंध सूरन, अदरक, पालक, बथुआ, मेथी, सीताफल, बैंगन, पान और गन्ने से है।
गुरु- गुरु का संबंध अनाज, हल्दी, सिंघाड़े से है।
शुक्र- शुक्र का संबंध सभी फूलदार वनस्पति, जमीन के भीतर बढ़ने वाली सब्जियां जैसे आलू, गाजर, प्याज से है।
शनि- शनि का संबंध साबुत दालें, कषैले खट्टे स्वाद वाले आंवला, संतरा, बेलफल से है।
राहु-केतु- जहरीले पौधे, बरचिटा, कटैली कांटेदार बबूल और ऐसे फल जिन्हें खाया नहीं जा सकता है का संबंध राहु-केतु से होता है।
जानिये पितरों के निमित्त श्राद्ध करते समय क्यों धारण की जाती है कुशा
आज का राशिफल: जानिये कैसा रहेगा 12 राशि के जातकों का परिवर्तिनी एकादशी का दिन
इन संकेतों से चलता है पता, नाराज हैं आपके पितर, दूर करें नाराजगी
Daily Horoscope