लॉस एंजेलिस। अभिनेता इयान मैकेलेन और अभिनेत्री हेलेन मिरेन आगामी फिल्म ‘द गुड लायर’ में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म बिल कॉन्डन द्वारा निर्देशित होगी। वह डिज्नी की ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ का निर्देशन भी कर चुके हैं।
‘मिस्टर होम्स’ के लेखक जेफरी हैचर ने ‘द गुड लायर’ की पटकथा लिखी है। यह निकोल्स सर्ले के उपन्यास पर आधारित है।
‘द गुड लायर’ के जरिए कॉन्डन और मैकेलेन दोबारा काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘गुड्स एंड मॉन्सटर्स’ और ‘मिस्टर होम्स’ में साथ काम कर चुके हैं।
(आईएएनएस)
'हैरी पॉटर' अभिनेत्री मैगी स्मिथ का 89 वर्ष की आयु में निधन
कैटी पेरी ने ऑरलैंडो ब्लूम के साथ 'गर्मागर्म' बहस की बात की कबूल
जॉन एफ. कैनेडी जूनियर और कैरोलिन कैनेडी के जीवन को स्क्रीन पर रूपांतरित किया जाएगा
Daily Horoscope