लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री मिला कुनिस का कहना है कि पति व अभिनेता एश्टन कचर के साथ दोबारा काम करना उनके लिए अजीब होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों टीवी शो ‘दैट सेवेन्टीज शो’ में काम कर चुके हैं, लेकिन कुनिस को एक फिर से कचर के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, कुनिस ने ‘टीवी शो ‘संडे टुडे विद विली गीस्ट’ में कहा कि कचर के साथ काम करना शायद फिर कभी नहीं हो पाए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें ऐसे नहीं देख सकती और ऐसा नहीं कह सकती, ‘आप क्या रहे हैं?’ यह एक तरह से अजीब होगा।’’
उन्होंने बताया कि एक दृश्य में उनके साथ काम करने के दौरान उनकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी, ‘‘ओह, आप अभिनय कर रहे हैं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि यह उनके लिए ऐसा था जैसे वह इसे समझ सकती हैं और एश्टन ने उन्हें देखा और उनकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि ‘‘तुम यह किस तरह की भावभंगिमा बना रही हो?’’
अभिनेत्री ने कहा कि फिर उनके जेहन में आया कि हम यह नहीं कर सकते। हम एक दृश्य में साथ नहीं हो सकते।
पेटरनिटी टेस्ट के बाद चौथे बच्चे का स्वागत करने के लिए 'उत्साहित' अल पचीनो
पिक्सर ने 'लाइटइयर' के निर्देशक, निर्माता को हटाया
फास्ट एंड फ्यूरिय की अगली कड़ी फिर एक साथ परदे पर नजर आएंगे ड्वेन जॉनसन और विन डीजल
Daily Horoscope