लॉस एंजेलिस। सुपरमॉडल सिंडी क्रॉफोर्ड के बेटे व मॉडल प्रेसली गर्बर ने कहा कि वह वापस कॉलेज जाना चाहते हैं।प्रेसली ने ‘पीपुल डॉट कॉम’ से कहा, ऐसा नहीं है कि मैं जल्द ही किसी भी समय वहां जा रहा हूं लेकिन निश्चित रूप से मेरे दिमाग में यह है। मैं वहां जाना चाहता था लेकिन फिर मैंने काम करना शुरू कर दिया। और, अब मुझे बहुत मजा आ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लाइमलॉइट में आने के बाद से प्रेसली डोल्स एंड गबाना, बरबरी, टॉमी हिलफिगर और बालमैन के लिए रैंपवॉक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी मॉडल बहन काया के साथ यात्रा करने के कारण इस उद्योग में इतनी अच्छी तरह से जम गए हैं।
ओटीटी पर आई अवतार: द वे ऑफ वाटर, देखने के लिए चुकाने होंगे इतने रूपये
रीज विदरस्पून ने 10 साल बाद पति से तलाक ले लिया
ऑस्कर जीतने के बाद गूगल ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को सर्च करने में 8,164 फीसदी की वृद्धि देखी
Daily Horoscope