• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुनील ने की कपिल शर्मा के नए शो की आलोचना, गंदे शब्दों के इस्तेमाल का लगाया आरोप

Sunil criticizes Kapil Sharmas new show, accuses him of using dirty words - Bollywood News in Hindi

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' 30 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। इसमें 6 साल बाद कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक बार फिर साथ देखने को मिलेगी। इस बीच दिग्गज कॉमेडियन सुनील पाल इस शो को लेकर काफी नाराज नजर आए। सुनील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसमें सुनील कहते हैं, “दोस्तों द कपिल शर्मा जो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। उसका प्रोमो उसके वीडियो देखकर मैं काफी निराश हूं। कपिल शर्मा हमारे कॉमेडी के सुपरस्टार हैं, किंग ऑफ कॉमेडी हैं। द ग्रेट कपिल शर्मा, जिनको लोग घर-घर में पसंद करते हैं, फैमिली एंटरटेनर के नाम पर, लेकिन अब जो उनका नया शो OTT पर आ रहा है। उसमें प्रोमो की जो गंदगी मैं देख रहा हूं। गंदे शब्दों का इस्तेमाल मैं देख रहा हूं, मुझे लगता है यहां मेरा बादशाह हार जाएगा और मैं अपने बादशाह को हारते हुए नहीं देख सकता हूं।

कपिल मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। और ये जो शुरुआत हुई है इसको रोकना पड़ेगा आपको। ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि आपके जो कई करोड़ों फैंस हैं उनके लिए। क्योंकि आप सच्चे और अच्छे कॉमेडियन हैं। नियत के साथ आपका दिल, दिमाग, आवाज, आपका स्वभाव, कंटेंट बहुत साफ-सुथरा है। आप अपने काम से घर-घर में पहुंचे हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि आपके नए शो की जो शुरुआत हुई है वो बंद कर दीजिए।

आपकी टीम से मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। सुनील ग्रोवर को मैं देख चुका है वो गाली-गलौच करते हैं। कृष्णा अभिषेक भी ऐसे ही हैं। कीकू ने भी प्रमोट कर दिया है। उम्मीद नहीं थी, लेकिन उसने भी कर दिया। आप नेटफ्लिक्स पर आ तो गए हैं, लेकिन यहां पर जो गंदे-गंदे कीड़े-मकोड़े हैं उनसे दूर रहिए।' सुनील ने कैप्शन में लिखा, “अब बेचारे कपिल शर्मा को कौन बचाएगा।” बता दें कि 48 साल के सुनील ने साल 2005 में ग्रेट इंडियन लॉफ्टर शो का पहला सीजन जीता था। दिवंगत राजू श्रीवास्तव रनरअप रहे थे। सुनील कई कॉमेडी शो के साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sunil criticizes Kapil Sharmas new show, accuses him of using dirty words
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunil criticizes kapil sharmas new show, accuses him of using dirty words, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved