कॉमेडी
किंग कपिल शर्मा का
नया शो 'द ग्रेट
इंडियन कपिल शो' 30 मार्च
से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा।
इसमें 6 साल बाद कपिल
और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक
बार फिर साथ देखने
को मिलेगी। इस बीच दिग्गज
कॉमेडियन सुनील पाल इस शो
को लेकर काफी नाराज
नजर आए। सुनील ने
अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो
शेयर किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें सुनील कहते हैं, “दोस्तों
द कपिल शर्मा जो
नेटफ्लिक्स पर आ रहा
है। उसका प्रोमो उसके
वीडियो देखकर मैं काफी निराश
हूं। कपिल शर्मा हमारे
कॉमेडी के सुपरस्टार हैं,
किंग ऑफ कॉमेडी हैं।
द ग्रेट कपिल शर्मा, जिनको
लोग घर-घर में
पसंद करते हैं, फैमिली
एंटरटेनर के नाम पर,
लेकिन अब जो उनका
नया शो OTT पर आ रहा
है। उसमें प्रोमो की जो गंदगी
मैं देख रहा हूं।
गंदे शब्दों का इस्तेमाल मैं
देख रहा हूं, मुझे
लगता है यहां मेरा
बादशाह हार जाएगा और
मैं अपने बादशाह को
हारते हुए नहीं देख
सकता हूं।
कपिल मैं आपका बहुत
बड़ा फैन हूं। और
ये जो शुरुआत हुई
है इसको रोकना पड़ेगा
आपको। ना सिर्फ मेरे
लिए बल्कि आपके जो कई
करोड़ों फैंस हैं उनके
लिए। क्योंकि आप सच्चे और
अच्छे कॉमेडियन हैं। नियत के
साथ आपका दिल, दिमाग,
आवाज, आपका स्वभाव, कंटेंट
बहुत साफ-सुथरा है।
आप अपने काम से
घर-घर में पहुंचे
हैं। इसलिए मैं कहता हूं
कि आपके नए शो
की जो शुरुआत हुई
है वो बंद कर
दीजिए।
आपकी टीम से मुझे
कोई प्रॉब्लम नहीं है। सुनील
ग्रोवर को मैं देख
चुका है वो गाली-गलौच करते हैं।
कृष्णा अभिषेक भी ऐसे ही
हैं। कीकू ने भी
प्रमोट कर दिया है।
उम्मीद नहीं थी, लेकिन
उसने भी कर दिया।
आप नेटफ्लिक्स पर आ तो
गए हैं, लेकिन यहां
पर जो गंदे-गंदे
कीड़े-मकोड़े हैं उनसे दूर
रहिए।' सुनील ने कैप्शन में
लिखा, “अब बेचारे कपिल
शर्मा को कौन बचाएगा।”
बता दें कि 48 साल
के सुनील ने साल 2005 में
ग्रेट इंडियन लॉफ्टर शो का पहला
सीजन जीता था। दिवंगत
राजू श्रीवास्तव रनरअप रहे थे। सुनील
कई कॉमेडी शो के साथ
फिल्मों में भी काम
कर चुके हैं।
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope