मुंबई। अभिनेत्री श्वेता तिवारी को हाल ही में अपने भाई निधान की शादी में अच्छा वक्त बिताते हुए देखा गया। शादी समारोह में वह अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ पहुंची थीं। श्वेता और उनके बच्चों ने नारंगी, केसरिया और पीले रंग का कलर-कॉर्डिनेट परिधान पहना था और उन्होंने अपने एथनिक स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी और बच्चों की कई तस्वीरें साझा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों में निधान की पत्नी यास्मीन भी नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "खुशियां!"।
इसके अलावा श्वेता ने पारिवारिक फोटो भी साझा की है। (आईएएनएस)
फिल्म 'घोस्ट' ओटीटी में हो सकती है रिलीज
टाइगर के नाना द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल थे : आयशा श्रॉफ
'गॉडफादर' टीम की गलती से सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Daily Horoscope