मुंबई। साल 2015 में अपने चार वर्षीय बेटे हरुन के लिए लिखे गए गाने को अभिनेता रणवीर शौरी इस साल बाल दिवस पर रिलीज करेंगे। गाने का शीर्षक 'ऊपर नीचे' है। इस गाने के वीडियो में संगीतकार अंकुर तिवारी और सिड कौटो भी शामिल हैं। इस गाने में जहां रणवीर लिफ्ट मैन के किरदार में नजर आएंगे, वहीं अंकुर और सिड ने इसे गाया और प्रोड्यूस किया है। वहीं संगीतकार अभिजीत लाहिड़ी गाने को कंपोज करने में मदद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो को नायगांव स्थित एप्पल स्टूडियो में एलेवेटर में शूट किया गया है और इसमें रणवीर, अंकुर और सिड दिखेंगे।
यह गाना दुनियाभर में यूट्यूब और अन्य ऑडियो माध्यमों में 14 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। (आईएएनएस)
रणबीर, आलिया टिकटॉक पर चुनौती देते दिखे
एलनाज नौरोजी ने गरीब बच्चों में बांटे कपड़े
मौसमी चटर्जी की बेटी का निधन
Daily Horoscope